{“_id”:”69391b52988632a1af011a88″,”slug”:”lawrence-trying-to-expand-network-to-purvanchal-and-bihar-new-revelation-in-parry-murder-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पूर्वांचल और बिहार तक नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में लॉरेंस, पैरी हत्या में नया खुलासा?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई के एक-एक कर साथी कानून के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उसके दबदबे और नेटवर्क में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है। सूत्रों के अनुसार बिश्नोई लगातार अपने गैंग को और मजबूत करने में जुटा हुआ है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की पुलिस एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस की कई एजेंसियां सक्रिय हैं, फिर भी मामले की पेचीदगियां बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में जाना महंगा पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इससे विवादों और गैंगस्टर-संबंधी चर्चाओं को और हवा मिल सकती है। इन सभी मुद्दों पर मथुरा के एक्सपर्ट विशाल पाठक और संदीप खत्री ने विस्तृत चर्चा की। उनका कहना है कि हाल ही में वायरल हुए कई ऑडियो इस बात का संकेत देते हैं कि गोल्डी बराड़, जो पहले लॉरेंस बिश्नोई के बलबूते आगे बढ़ा था, अब अपना अलग प्रभाव क्षेत्र खड़ा करना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई का नेटवर्क अब पूर्वांचल और बिहार तक फैलाने की कोशिश की जा रही है, और इसी वजह से कई धमकी भरे संदेश और गतिविधियाँ सामने आ रही हैं। पवन सिंह के नाम का उपयोग भी इसी विस्तार रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
[ad_2]
पूर्वांचल और बिहार तक नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में लॉरेंस, पैरी हत्या में नया खुलासा?