[ad_1]
टॉम लैथम और बाबर आजम
Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन अब सीरीज शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से कप्तान टॉम लैथम वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब वनडे सीरीज में उनकी जगह स्क्वाड में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया है। जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी माइकल ब्रेसबेल को मिली है। ब्रेसबेल ने ही पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी।
हेनरी निकोल्स को मिली जगह
टॉम लैथम के हाथ में फ्रैक्चर है और इस हफ्ते नेट सेशन में ट्रेनिंग के दौरान उनके हाथ में गेंद लग गई थी। फिर एक्स रे में फ्रैक्चर का पता चला है। अब उन्हें कम से कम चार हफ्ते रेस्ट करना होगा। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने लैथम के रिप्लेसमेंट के बारे में बताया है। हेनरी निकोल्स पिछले साल पिंडली में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर रहे थे। फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और दमदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से उनका नेशनल टीम में लौटना संभव हो सका। उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 78 वनडे मैचों में कुल 2116 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर रहेंगे विल यंग
दूसरी तरफ ओपनर बल्लेबाज विल यंग अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी वजह से वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए वनडे टीम से बाहर रहेंगे। जिसके बाद उनकी जगह 23 साल के राइस मारिउ को टीम में शामिल किया जाएगा, जिन्हें बल्लेबाजी कवर के रूप में पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
दूसरे प्लेयर्स को मिलेंगे भरपूर अवसर: कोच स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इससे दूसरे प्लेयर्स को अवसर मिलेंगे। राइस मारिउ राइस को पहली बार टीम में शामिल करना अच्छा है, साथ ही हेनरी निकोल्स का स्वागत भी करना अच्छा है। तीन महीने की चोट के बाद वापसी करने के बाद से हेनरी अच्छी फॉर्म में हैं और उनके पास अनुभव है।
उन्होंने कहा कि टॉम लैथम का बाहर होना निराशाजनक है। हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। माइकल ब्रेसवेल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने टी20 सीरीज में शानदार काम किया है। हम विल यंग को भी पहले बच्चे का इंतजार करते हुए शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें:
ODI सीरीज से पहले ही बदली पाकिस्तानी टीम, इस खिलाड़ी की अचानक हुई स्क्वाड में एंट्री
इस खिलाड़ी ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड, खास मामले में हासिल किया पहला स्थान
[ad_2]
पूरी वनडे सीरीज से कप्तान बाहर, रिप्लसमेंट का हुआ ऐलान; ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन – India TV Hindi