in

‘पुष्पा 2’ भगदड़ पीड़ित के लिए अल्लू अर्जुन का बड़ा ऐलान – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘पुष्पा 2’ भगदड़ पीड़ित के लिए अल्लू अर्जुन का बड़ा ऐलान – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन।

एक और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है दूसरी ओर एक्टर इस समय संध्या थिएटर भगदड़ मामले में फंसे हुए हैं। मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली स्टेशन बुलाया गया था। इससे पहले खुद अल्लू अर्जुन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि इस मामले में उनका नाम बदनाम किया जा रहा है। भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन, उनका परिवार और पुष्पा 2 की टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और अस्पताल में भर्ती 9 साल के श्रीतेज का ख्याल रख रहे हैं। इसी क्रम में अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। बता दें, इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में इस योजना का खुलासा दो दिन पहले ही किया गया था। 

परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

अल्लू अरविंद ने घोषणा की है कि ‘पुष्पा 2’ फिल्म के निर्माता और टीम ने मिलकर पीड़ित परिवार की मदद की है और 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। अल्लू अरविंद ने कहा कि ‘पुष्पा 2’ की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी क्रम में संध्या थिएटर के बाहर घायल हुए 9 वर्षीय श्रीतेज को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसमें से एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन की ओर से दिए जा रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा 2’ के निर्माता और निर्देशकों की ओर से 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे। श्रीतेज ट्रेस्ट बनाकर आगे भी बच्चे की मदद की जाएगी। 

पीड़ित की हालत स्थिर है

श्रीतेज की बात करें तो वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनका KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। 8 वर्षीय श्रीतेज की मां रेवती की 4 दिसंबर को हैदराबाद भगदड़ में मौत हो गई थी। अल्लू अर्जुन की बात करें तो हाल ही में पुलिस ने उनसे इस मामले में पूछताछ की थी। पुलिस के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने जांच में सहयोग किया और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

पुष्पा 2 कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना रही है और पुराने तोड़ रही है। फिल्म ने मंगलवार को 11.05 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही इसका घरेलू कलेक्शन 1101.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सैकनिलक के मुताबिक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
‘पुष्पा 2’ भगदड़ पीड़ित के लिए अल्लू अर्जुन का बड़ा ऐलान – India TV Hindi

ठंड शुरू होते ही क्यों बढ़ जाता है पुराना दर्द? जान लीजिए वजह Health Updates

ठंड शुरू होते ही क्यों बढ़ जाता है पुराना दर्द? जान लीजिए वजह Health Updates

क्रिसमस के दिन रूस ने किया यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर बड़ा हमला, बरसीं मिसाइलें – India TV Hindi Today World News

क्रिसमस के दिन रूस ने किया यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर बड़ा हमला, बरसीं मिसाइलें – India TV Hindi Today World News