in

‘पुष्पा 2’ ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड! Latest Entertainment News

‘पुष्पा 2’ ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड! Latest Entertainment News

[ad_1]

Pushpa 2 Box Office Collection Day 32: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने को रिलीज हुए आज 32वां दिन हो चुका है और फिल्म ने फाइनली वो मुकाम पा लिया है जो इसके पहले कोई भी भारतीय फिल्म नहीं पा पाई.

5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने वो कौन सा माइलस्टोन था, जिसे अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आज पा लिया है. ये सब जानते हैं. साथ ही, जानते हैं कि फिल्म ने आज 32वें दिन 7:15 बजे तक कितनी कमाई कर ली है. और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने पेड प्रीव्यू से रिलीज के एक दिन पहले ही 10.65 करोड़ कमाए थे. इसके बाद फिल्म की हर दिन की कमाई आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज की कमाई से जुड़े आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है.





































दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 24.75
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
बाइसवां दिन 9.6
तेइसवां दिन 8.75
चौबीसवां दिन 12.5
पच्चीसवां दिन 16
छब्बीसवां दिन 6.8
सत्ताइसवां दिन 7.7
अट्ठाइसवां दिन 13.25
उनत्तीसवां दिन 5
तीसवां दिन 3.75
इकत्तीसवां दिन 5.5
बत्तीसवां दिन 6.15
टोटल 1205.15

पुष्पा 2 बनी 1200 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म

पुष्पा 2 ने आज 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही नए क्लब की इंडिया में शुरुआत हो चुकी है. ये एक ऐसा क्लब है जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और रजनीकांत जैसे एक्टर्स की फिल्में भी कभी शामिल नहीं हो पाईं.

पुष्पा 2 पहले ही बाहुबली 2 (1030.42 करोड़) से ज्यादा कमाई कर इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी थी. यानी नंबर वन बनने के बाद भी पुष्पा 2 इस रिकॉर्ड को वहां तक पहुंचा रही है जिसे आने वाले सालों में तोड़ना भी मुश्किल होने वाला है.

सलमान खान-शाहरुख खान शामिल हो सकते हैं 1200 करोड़ी क्लब में?

इस साल सलमान खान की सिकंदर और शाहरुख खान की किंग आनी हैं. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इन दोनों स्टार्स का स्टारडम इनकी फिल्मों को इस क्लब में शामिल कर सकता है. हालांकि, ये तो भविष्य बताएगा कि कब कोई दूसरी भारतीय फिल्म इस क्लब में शामिल होगी.

पुष्पा 2 की स्टार कास्ट और बजट

पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं. इसके अलावा, मलयालम फिल्मों के बड़े स्टार फहाद फासिल भी फिल्म में अहम रोल में दिखे हैं.

और पढ़ें: 100 करोड़ फीस लेने वाला ये साउथ स्टार भी है सलमान खान का बिग फैन!

[ad_2]
‘पुष्पा 2’ ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड!

Budget 2025: बजट में नई नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर होगा जोर, CII ने दिया सरकार को ये सुझाव  – India TV Hindi Business News & Hub

Budget 2025: बजट में नई नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर होगा जोर, CII ने दिया सरकार को ये सुझाव – India TV Hindi Business News & Hub