in

‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘गजनी 2’, बनेगा आमिर खान की फिल्म का सीक्वल! Latest Entertainment News

‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘गजनी 2’, बनेगा आमिर खान की फिल्म का सीक्वल! Latest Entertainment News

[ad_1]

Ghajini 2: आमिर खान हाल ही में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान, साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने ‘गजनी-2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. अल्लू अरविंद ने मीडिया से कहा, “मुझे आपके साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए. शायद ‘गजनी 2’.”

इस पर आमिर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ ‘गजनी 2’ के बारे में नेट पर बहुत कुछ चल रहा है.”

गजनी 2 को लेकर क्या है प्लानिंग?

इस बातचीत से यह संकेत मिलता है कि ‘गजनी 2’ पर विचार हो सकता है. कुछ समय से खबरें भी आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में ‘गजनी 2’ बनाने की योजना बना रहे हैं. अगर खबरों पर विश्वास किया जाए, तो सूर्या तमिल संस्करण में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर खान को हिंदी संस्करण के लिए चुना जा सकता है.

17 साल पहले गजनी ने रचा था इतिहास

‘गजनी’ (2008) एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने बिजनेस टायकून संजय सिंघानिया का किरदार निभाया था, जो अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश करते हुए एक पोल से टकरा जाता है.

इसके बाद उसे कोई भी बात कुछ ही देर तक याद रहती है. इस फिल्म ने तब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी.

‘तंडेल’ के बारे में

‘तंडेल’ के तमिल संस्करण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का अनावरण सुपरस्टार कार्थी ने किया. आमिर खान इस ट्रेलर लॉन्च के चीफ गेस्ट थे. ‘तंडेल’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो श्रीकाकुलम के मछुआरों की कहानी बताती है, जिनका सामना पाकिस्तानी जलक्षेत्र में गलती से हो जाता है. इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है.

फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश बेलवाड़ी और करुणाकरण सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 फरवरी को कई भाषाओं में रिलीज होगी. ‘तंडेल’ श्रीकाकुलम के मछुआरों के भयावह अनुभवों को दिखाती है, जो मछली पकड़ने की एक नियमित यात्रा के दौरान गलती से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में चले गए थे.

और पढ़ें: ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया ‘स्काई फोर्स’ को पीछे, जानें शाहिद की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन

[ad_2]
‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘गजनी 2’, बनेगा आमिर खान की फिल्म का सीक्वल!

Congress says it will raise the issue of Maha Kumbh stampede in Parliament before Budget speech Business News & Hub

Congress says it will raise the issue of Maha Kumbh stampede in Parliament before Budget speech Business News & Hub

iQOO Z10x 5G की भारतीय बाजार में जल्द होगी एंट्री, BIS लिस्टिंग ने बढ़ाई हलचल – India TV Hindi Today Tech News

iQOO Z10x 5G की भारतीय बाजार में जल्द होगी एंट्री, BIS लिस्टिंग ने बढ़ाई हलचल – India TV Hindi Today Tech News