in

पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर शुभम ढेर: सोनीपत में हुई कार्रवाई, पिता-पुत्र की हत्या मामले में था वांछित Latest Sonipat News

पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर शुभम ढेर: सोनीपत में हुई कार्रवाई, पिता-पुत्र की हत्या मामले में था वांछित Latest Sonipat News

सोनीपत के खरखोदा क्षेत्र में 24 अक्टूबर को गोपालपुर के निवासी पिता-पुत्र धर्मवीर और मोहित की हत्या के मामले में वांछित कुख्यात शार्प शूटर शुभम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह घटना मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

शुभम और उसके साथियों पर गोपालपुर के रहने वाले धर्मवीर और उनके बेटे मोहित की गोली मारकर हत्या का आरोप है। हमलावरों ने 10-15 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला माना जा रहा है। हत्या की जांच के दौरान एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 को शुभम के छिपने की सूचना मिली। जब पुलिस ने उसे घेरा, तो शुभम ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में शुभम को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर फरार होने में सफल रहा।

मुठभेड़ स्थल पर सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। शुभम का शव खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  शुभम पर दर्जनों संगीन आपराधिक वारदातों के आरोप थे, जिनमें हत्या, गोलीबारी और गैंगवार शामिल हैं। वह लंबे समय से फरार था और इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की नजरों में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर शुभम ढेर: सोनीपत में हुई कार्रवाई, पिता-पुत्र की हत्या मामले में था वांछित

जालंधर पुलिस लापरवाही न करती तो शायद लड़की जिंदा होती:  लाश मिलने से 2 घंटे पहले घर की तलाशी ली, 20 मिनट बाद कहा- अंदर कुछ नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर पुलिस लापरवाही न करती तो शायद लड़की जिंदा होती: लाश मिलने से 2 घंटे पहले घर की तलाशी ली, 20 मिनट बाद कहा- अंदर कुछ नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Gurugram News: सोहना में 57 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अस्पताल  Latest Haryana News

Gurugram News: सोहना में 57 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अस्पताल Latest Haryana News