in

पुलिस भी करती है नशा: चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस का कमांडो ड्रग्स लेता गिरफ्तार, तीन युवकों के साथ ले रहा था डोज Chandigarh News Updates

पुलिस भी करती है नशा: चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस का कमांडो ड्रग्स लेता गिरफ्तार, तीन युवकों के साथ ले रहा था डोज Chandigarh News Updates

[ad_1]


Crime news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बढ़ते नशे को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है, लेकिन अगर खाकी पहनने वाले ही ड्रग्स लेने लगे तो इसका अंजाम क्या होगा। चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस का कमांडो ड्रग्स लेते गिरफ्तार हुआ है। पंजाब पुलिस के कमांडो समेत चार आरोपियों को ड्रग्स का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान बनूड़ के गांव कराला निवासी दमनप्रीत सिंह (24), बनूड़ के गांव बसीसेखां निवासी अमनदीप सिंह (28), खरड़ के रोहयल सिटी निवासी जगतार सिंह (38) और सेक्टर-39 वेस्ट के रहने वाले सन्नी (31) के रूप में हुई। सारंगपुर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Trending Videos

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी दमनप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वह चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व एसएसपी के साथ भी गनमैन रह चुका है। आरोपी दमनप्रीत अभी सस्पेंड चल रहा था। उसकी मोहाली फेज-11 स्थित कमांडो कांप्लेक्स में 4 कमांडो बटालियन में पोस्टिंग है। 

एएसआई नसीब सिंह और सिपाही परमवीर और प्रवीन अपराध की रोकथाम को लेकर सरकारी गाड़ी में इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि धनास पेट्रोल पंप के पास मंडी ग्राउंड में ड्रग्स तस्कर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर मंडी ग्राउंड पहुंचे तो देखा चार युवक ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत चारों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है कि वह कहां से ड्रग्स लेकर आते थे। पुलिस ड्रग्स तस्करों को पकड़ने में जुट गई है।

हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस के दो सिपाही हुए थे गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने 28 जनवरी को सेक्टर-39 थाने के वरिष्ठ सिपाही प्रदीप और सिपाही सुरेंद्र को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। दरअसल, 23 जनवरी को सेक्टर-38 की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में ड्रग्स तस्कर दीपक ने प्रदीप और सुरेंद्र पर गोली चला दी थी। पुलिस ने इस मामले में दीपक और रिशु को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि पुलिसकर्मी उसे गोली चलने की घटना से पहले दो बार पकड़ कर छोड़ चुके थे। दीपक ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उससे 35 हजार रुपये, क्रैक बॉल (ड्रग्स), सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया था। मामला अफसरों के सज्ञान में आया दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और स्नैचिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

[ad_2]
पुलिस भी करती है नशा: चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस का कमांडो ड्रग्स लेता गिरफ्तार, तीन युवकों के साथ ले रहा था डोज

Ambala News: बेटियों से दुष्कर्म करने वाले को आजीवन कारावास Latest Haryana News

Ambala News: बेटियों से दुष्कर्म करने वाले को आजीवन कारावास Latest Haryana News

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ गई पाकिस्तान टीम की टेंशन, रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया गया ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ गई पाकिस्तान टीम की टेंशन, रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया गया ऐलान – India TV Hindi Today Sports News