पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक : ग्रामीण बोले- बिना नंबर की बाइक पर हुड़दंग मचाते हैं आवारा किस्म में लड़के, एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश Latest Haryana News
{“_id”:”676d9a17a6cffc0ea0087287″,”slug”:”police-public-coordination-committee-meeting-villagers-said-stray-boys-create-ruckus-on-numberless-bikes-sp-gave-instructions-for-action-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130563-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक : ग्रामीण बोले- बिना नंबर की बाइक पर हुड़दंग मचाते हैं आवारा किस्म में लड़के, एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा में पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने वीरवार को अपने कार्यालय में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें पिछली बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर क्रमवार चर्चा कर पुलिस द्वारा किए गए निदान का आंकलन किया। समिति के सदस्यों ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर पुलिस की तरफ की गई प्रभावी कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की।
समिति के सदस्यों की तरफ से गांव गंगा के खेल स्टेडियम, देसूजोधा, मांगेआना में शाम के समय आवारा किस्म के लड़के बिना नंबर की बाइक पर हुड़दंग मचाते हैं। कई बार लोगों से शिकायत प्राप्त हो चुकी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने देसूजोधा व गोरीवाला चौकी प्रभारी को आदेश दिए कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करें। इतना ही नहीं, पुलिस अधीक्षक ने जनता के साथ पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में समिति से जाना। इस बैठक में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्य जसविंद्र सिंह कालांवाली, अजमेर सिंह मांगेआना, चरणजीत सिंह देसूजोधा, कुलवंत सिंह मसीतां, सुनील कुमार एमसी डबवाली, कुलदीप सिंह अबूबशहर, गुरसेवक सिंह कालांवाली, दीपा सिंह गंगा व मलकीत सिंह गंगा मौजूद रहे।
[ad_2]
पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक : ग्रामीण बोले- बिना नंबर की बाइक पर हुड़दंग मचाते हैं आवारा किस्म में लड़के, एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश