in

पुलिस ने नवंबर माह में 5460 चालान कर लगाया 62 लाख 67 हजार 200 रुपए का जुर्माना : नेहा सिंह Latest Haryana News

पुलिस ने नवंबर माह में 5460 चालान कर लगाया 62 लाख 67 हजार 200 रुपए का जुर्माना : नेहा सिंह Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सख्ती से नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा अक्तूबर व नवंबर माह में कुल 5460 चालान किए गए और इसके तहत 62 लाख 67 हजार 200 रुपए का जुर्माना भी किया गया।

Trending Videos

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया, जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल हैं। इन जोनो में यातायात पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य यातायात पुलिस दिनरात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 5460 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 62 लाख 67 हजार 200 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 318 चालान, बिना हेलमेट के 496 चालान, बिना सीट बेल्ट के 41 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर छह चालान, लैन चेंज के 1738 चालान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ट्रिपल राइडिंग 82 चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 76 चालान, गलत पार्किंग के 1173 चालान किए गए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते और पार्किंग करते समय नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

[ad_2]
पुलिस ने नवंबर माह में 5460 चालान कर लगाया 62 लाख 67 हजार 200 रुपए का जुर्माना : नेहा सिंह

Kurukshetra News: डेंगू से ही हुई थी दर्राखेड़ा की तीन साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

Kurukshetra News: डेंगू से ही हुई थी दर्राखेड़ा की तीन साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

Kurukshetra News: महिला सशक्तिकरण विषय पर किया मंथन Latest Haryana News

Kurukshetra News: महिला सशक्तिकरण विषय पर किया मंथन Latest Haryana News