हरियाणा, दिल्ली व यूपी एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों रवींद्र एवं अरुण के शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंप दिए गए। रवींद्र रोहतक का रहने वाला था, जबकि अरुण मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में आने वाले गांव शिकूपुर का रहने वाला था। वर्तमान में उसका परिवार सोनीपत के मयूर विहार में रह रहा था। मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध हैं।
पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर अरुण की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल


