in

पुराने iPhone में भी मिलेगा iPhone 16 सीरीज का ये फीचर, Apple ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

पुराने iPhone में भी मिलेगा iPhone 16 सीरीज का ये फीचर, Apple ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
पुराने आईफोन में मिलेगा iPhone 16 वाला फीचर।

टेक जायंट Apple ने करोड़ों आईफोन्स यूजर्स की मौज करा दी है। ऐप्पल ने पिछले साल iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने भर-भर के नए फीचर्स दिए थे। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि iPhone 16 सीरीज का एक धमाकेदार फीचर कुछ पुराने आईफोन्स में भी रोलआउट किया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Apple जिस नए फीचर को पुराने आईफोन में रोलआउट करने जा रहा है उसका नाम विजुअल इंटेलिजेंस है। अभी तक यह फीचर सिर्फ iPhone 16 सीरीज के आईफोन्स में मिलता था लेकिन अब कंपनी इसे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी देनी जा रही है। 

क्या है विजुअल इंटेलीजेंस फीचर

अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि Visual Intelligence फीचर के जरिए आप किसी भी ऑब्जेक्ट, टेक्स्ट और कैमरा पर फोकस करके उसकी चीज की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह फीचर किसी भी ऑब्जेक्ट की पूरी डिटेल्स आपको दिखाता है। इसके अलावा यह फीचर यूजर्स को किसी भी बड़ी डिटेल्स वाली कॉपी की समरी कुछ सेकंड पर दे देता है।

Apple Visual Intelligence की मदद से आप किसी दूसरी भाषा को भी आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। बता दें कि अब कंपनी ने इसे और भी अधिक पॉवर फुल बना दिया है। सर्च कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए ऐप्पल ने इसमें गगूल और ChatGPT को भी इंटीग्रेट कर दिया है।

ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

अगर आपके पास iPhone 15 Pro है तो बता दें कि आप एक्शन बटन या फिर कंट्रोल सेंटर से इस फीचर को एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ने इसे iPhone 16 सीरीज में दिया है और इसे एक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया गया है। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है इसे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max कब तक रोल आउट किया जाएगा। हालांकि लीक्स में माना जा रहा है कि अपकमिंग अपडेट में यह दोनों ही फोन्स में जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम और पता कितनी बार कर सकते हैं अपडेट? कभी न करें ये गलती



[ad_2]
पुराने iPhone में भी मिलेगा iPhone 16 सीरीज का ये फीचर, Apple ने कराई मौज – India TV Hindi

Bangladesh Nationalist Party leader beaten to death in front of wife in Dhaka Today World News

Bangladesh Nationalist Party leader beaten to death in front of wife in Dhaka Today World News

एक फैसले ने बदली जिंदगी; मेडिकल से लॉ की ओर बढ़ाया कदम, अब बनीं गोल्ड मेडलिस्ट Haryana News & Updates

एक फैसले ने बदली जिंदगी; मेडिकल से लॉ की ओर बढ़ाया कदम, अब बनीं गोल्ड मेडलिस्ट Haryana News & Updates