in

पुराने iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp! जानिए कौन से मॉडल्स हैं शामिल Today Tech News

पुराने iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp! जानिए कौन से मॉडल्स हैं शामिल Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp in iPhones: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. लोग व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठाते हैं. लेकिन अब जल्द ही आईफोन के कुछ मॉडल्स में व्हाट्सऐप हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है. जी हां, दरअसल, व्हाट्सऐप पुराने आईफोन मॉडल्स में नहीं कार्य करेगा. WhatsApp ने पहले ही घोषणा की थी कि वह iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव मई 2025 से पहले ही लागू होना शुरू हो गया है. यानी, जिनके iPhone पुराने iOS वर्जन पर चल रहे हैं, वे WhatsApp के नए अपडेट्स इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

किन iPhone मॉडल्स पर नहीं चलेगा WhatsApp

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फैसले से खासतौर पर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे मॉडल्स प्रभावित होंगे. ये डिवाइसेज iOS 15.1 को सपोर्ट नहीं करतीं, इसलिए इनमें WhatsApp का नया अपडेट इंस्टॉल नहीं होगा. WhatsApp अपनी सर्विस को नए iOS वर्जन और टेक्नोलॉजी के अनुरूप अपग्रेड कर रहा है, जिसके चलते पुराने डिवाइसेज पर इसका सपोर्ट बंद किया जा रहा है.

WABetaInfo की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Beta वर्जन 25.2.10.72 में iOS 15.1 से पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट पहले ही हटा दिया गया है. इस बदलाव की पुष्टि के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया, जिससे साफ हो गया कि पुराने iOS वर्जन वाले iPhone यूजर्स WhatsApp के नए बीटा वर्जन को इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

WhatsApp अपडेट न करने पर क्या होगा?

अगर आपका iPhone पुराना है और उसमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन इंस्टॉल नहीं हो सकता, तो आप WhatsApp का इस्तेमाल जारी नहीं रख पाएंगे. जो यूजर्स फिलहाल पुराने बीटा वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, वे भी इसे सिर्फ एक महीने तक ही चला पाएंगे. उसके बाद, ऐप पूरी तरह बंद हो जाएगा, और उन्हें या तो iOS अपडेट करना होगा या नया डिवाइस खरीदना पड़ेगा.

इस दिन से बंद हो जाएगा WhatsApp

जानकारी के मुताबिक, WhatsApp सपोर्ट 5 मई 2025 से पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, यानी इस तारीख के बाद पुराने iOS वर्जन वाले iPhones पर WhatsApp बिल्कुल नहीं चलेगा. अगर आप बिना किसी रुकावट के WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो समय रहते अपने डिवाइस को अपडेट या अपग्रेड कर लें.

यह भी पढ़ें:

इतना सस्ता हो गया OnePlus का ये फ्लैगशिप फोन! यहां मिल रही अब तक की सबसे तगड़ी डील



[ad_2]
पुराने iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp! जानिए कौन से मॉडल्स हैं शामिल

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप:  BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप: BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Samsung Galaxy S25 सीरीज में आने वाला है नया स्मार्टफोन, सैमसंग ने फैंस की करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S25 सीरीज में आने वाला है नया स्मार्टफोन, सैमसंग ने फैंस की करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News