{“_id”:”6818c50d778c756a720e1ec5″,”slug”:”a-young-man-was-strangled-to-death-by-2-men-2025-05-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पुरानी रंजिश में ली जान: पहले खेतों में पिलाई शराब और फिर गला घोंटकर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 05 May 2025 07:34 PM IST
रेवाड़ी में एक युवक की शराब पिलाकर दो लोगों ने हत्या कर दी। युवक को पहले खेतों में ले जाया गया और वहां शराब पिलाई गई और बाद में युवक की हत्या कर दी। डिटेल में पढ़ें खबर…
गला घोंटकर दो युवकों ने की एक युवक की हत्या – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पुलिस ने गांव नांगल जमालपुर निवासी 19 वर्षीय सौरव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सीहा निवासी कर्मवीर व गांव तुर्कियावास निवासी हेमंत के रूप में हुई है। डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि घटना के दिन मृतक सौरव अपने दोस्त के घर गांव हांसाका में ठहरा हुआ था। सौरव की आरोपी कर्मबीर से पहले ही जान पहचान थी।
Trending Videos
आरोपी कर्मबीर किसी बात को लेकर सौरव से रंजिश रखता था, जिसको लेकर कर्मबीर ने अपने साथी हेमंत के साथ मिलकर सौरव से फोन पर संपर्क करके उसको गांव के बाहर बुलाया और फिर शराब पार्टी के बहाने उसे खेतों में लेकर चले गए। शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने सौरव की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बाइक पर रखकर फिदेड़ी के जोहड़ में डाल दिया था। पुलिस की जांच में हत्या का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
पुरानी रंजिश में ली जान: पहले खेतों में पिलाई शराब और फिर गला घोंटकर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार