in

पुरानी कर व्यवस्था के तहत पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम्स बचा सकते हैं 1.5 लाख रुपये तक टैक्स Business News & Hub

पुरानी कर व्यवस्था के तहत पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम्स बचा सकते हैं 1.5 लाख रुपये तक टैक्स Business News & Hub

[ad_1]

Post Office Schemes: मौजूदा विष वर्ष (2024-25) के खत्म होने में भले ही अभी कई दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले एक ठोस निवेश और टैक्स सेविंग्स का प्लान बनाना जरूरी है. अगर आपने पुरानी कर व्यवस्था चुनी है, तो टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च 2025 तक निवेश करना जरूरी है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत, टैक्सपेयर 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम

भारत सरकार समर्थित कई पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम ऐसी हैं, जिन पर निवेश से टैक्स पर छूट का लाभ मिलता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और सावधि जमा इन्हीं में से हैं. ये निवेश के सुरक्षित विकल्प हैं, जिन पर रिटर्न भी अच्छा मिलता है और टैक्स बेनिफिट्स भी हैं. 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की बात करें, तो इसमें हर साल आप कम से कम 500 रुपये से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसमें जमा राशि पर 7.1 परसेंट की रेट से इंटरेस्ट मिलता है. पीपीएफ में किए गए निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं. इसमें इंटरेस्ट की रकम और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों टैक्स फ्री है. 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इसी तरह से बेटियों की शिक्षा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की, जिस पर 8.2 परसेंट इंटरेस्ट मिलता है. इसमें भी धारा  80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रु. तक टैक्स में छूट का दावा कर सकते हैं. पुरानी कर व्यवस्था के तहत टैक्स पर छूट के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें ब्याज दर 7.7 परसेंट है, जिसका भुगतान 5 साल बाद मैच्योरिटी के वक्त किया जाता है. इसमें निवेशकों को कम्पाउंड इंटरेस्ट ग्रोथ का लाभ मिलता है. 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए है. इसमें 8.2 परसेंट तक का इंटरेस्ट मिलता है. इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. NSC और SCSS दोनों ही विविधतापूर्ण टैक्स सेविंग पोर्टफोलियो के अभिन्न अंग हैं.
पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम के भी कई फायदे हैं. डाकघर सावधि जमा योजना (Post Office Time Deposit) लोगों के बीच धीरे-धीरे प्रचलित हो रहा है. इसमें 7.5 परसेंट इंटरेस्ट मिलता है. धारा 80सी के तहत इसमें भी 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट है. 

ये भी पढ़ें:

#

2025 में अधिकतम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स प्राप्त करने के 5 स्मार्ट तरीके, मिलेंगे ढेरों फायदे

[ad_2]
पुरानी कर व्यवस्था के तहत पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम्स बचा सकते हैं 1.5 लाख रुपये तक टैक्स

स्कैमर्स की नई चाल, कोर्ट के नकली आदेश दिखाकर कर रहे ठगी का प्रयास, ऐसे रहें अलर्ट Today Tech News

स्कैमर्स की नई चाल, कोर्ट के नकली आदेश दिखाकर कर रहे ठगी का प्रयास, ऐसे रहें अलर्ट Today Tech News

हरियाणा के युवक को सिडनी में 40 साल सजा:  5 कोरियन महिलाओं के रेप केस में दोषी, PM और सुब्रमण्यम स्वामी के साथ दिखा था – Rewari News Today World News

हरियाणा के युवक को सिडनी में 40 साल सजा: 5 कोरियन महिलाओं के रेप केस में दोषी, PM और सुब्रमण्यम स्वामी के साथ दिखा था – Rewari News Today World News