in

पुतिन बोले- कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहूंगा: कहा- ट्रम्प ने रूस पर ज्यादा प्रतिबंध लगाए, वे ऐसा नहीं करेंगी Today World News

[ad_1]

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुतिन ने  गुरुवार को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए थे। - Dainik Bhaskar

पुतिन ने गुरुवार को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए थे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है। पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए रूस में अधिक प्रतिबंध लगाए थे। उनसे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर इतने प्रतिबंध नहीं लगाए थे।

रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEZ) में पुतिन से सवाल पूछा गया था कि वे अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर किसे पसंद करते हैं? इस सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि “अगर आप मुझसे पहले पूछते तो मैं राष्ट्रपति बाइडेन का नाम लेता। लेकिन अब वो रेस से हट गए हैं, उन्होंने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है, तो मैं भी वही करूंगा।”

पुतिन बोले- कमला खुलकर हंसती हैं
कमला हैरिस की बात करते हुए पुतिन ने आगे कहा कि वो बहुत खुलकर हंसती हैं। ये दिखाता है कि उनकी जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा है। अगर वो सबकुछ ठीक कर रही हैं तो वो ट्रम्प की तरह रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगी। शायद वो इस चीज से बचेंगी।

हालांकि पुतिन ने कहा कि आखिरकार किसे अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहिए ये चुनना अमेरिकी नागरिकों का काम है। पुतिन ने कहा कि वो अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करेंगे।

बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। बाइडेन ने एक लेटर जारी कर कहा था कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं।

दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था।

इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।

अपना नाम वापस लेने के साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था।

अपना नाम वापस लेने के साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था।

बाइडेन की चिट्टी की 4 अहम बातें…

  • साढ़े तीन साल में हमने देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं।
  • अमेरिका जितनी बेहतर स्थिति में आज है इतना पहले कभी नहीं रहा। मैं जानता हूं कि ये सब अमेरिकी लोगों के बिना नहीं हो सकता था।
  • हम साथ रहकर ही महामारी और 1930 के बाद आई सबसे खराब इकोनॉमिक क्राइसिस से उबरे। हमने डेमोक्रेसी को बचाया। हमने दुनियाभर में अपने सहयोगियों को मजबूत किया।
  • प्रेसिडेंट के तौर पर देश की सेवा करना, ये मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैं बेहतरीन पार्टनर के तौर पर मेरे साथ काम करने वाली कमला हैरिस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

अमेरिकी चुनाव से जड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

क्या ट्रम्प को हराकर राष्ट्रपति बनेंगी भारतवंशी कमला:युवा और तेज तर्रार, समलैंगिकों-महिलाओं में पकड़; 4 वजहों से पलट सकती हैं ट्रम्प की लहर

21 जुलाई, भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हाथ खींच लेते हैं। उन्होंने 28 जून की प्रेसिडेंशियल डिबेट हारने के करीब एक महीने बाद ये फैसला लिया। पार्टी लगातार बाइडेन पर दावेदारी वापस लेने के लिए दबाव बना रही थी।

अब अपना नाम वापस लेते हुए बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के तौर पर चुना है। हालांकि, अभी कमला के नाम पर पार्टी की मुहर लगनी बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए मिला बहुमत:1976 पार्टी डेलिगेट्स समर्थन में; कश्मीर पर PAK का साथ देने वाले सांसद भी साथ आए

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 4 हजार में से अब तक 1976 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है।

1-7 अगस्त के बीच डेमोक्रैट्स नॉमिनेशन के लिए पहले राउंड की वोटिंग करेंगे। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद पहली बार जनता को संबोधित किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पुतिन बोले- कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहूंगा: कहा- ट्रम्प ने रूस पर ज्यादा प्रतिबंध लगाए, वे ऐसा नहीं करेंगी

आ गया दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन, इसमें कर्व्ड डिस्प्ले भी; देखें कीमत और खासियत Today Tech News

इंसानों पर फिर कोरोना महामारी जैसा खतरा, चीन में हुई बेहद डेंजरस 125 वायरस की पहचान Health Updates