in

पुतिन ने 3 दिन के एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया: 8 मई से लागू होगा; यूक्रेन से भी ऐसा ही करने की उम्मीद जताई Today World News

पुतिन ने 3 दिन के एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया:  8 मई से लागू होगा; यूक्रेन से भी ऐसा ही करने की उम्मीद जताई Today World News

[ad_1]

मॉस्को10 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ 3 दिन के एक तरफा सीजफायर का ऐलान किया है। यह सीजफायर 8 मई से लागू होगा। पुतिन ने यूक्रेन से भी ऐसा ही करने की उम्मीद जताई है। इससे पहले रूस ने ईस्टर के मौके पर 20 अप्रैल को एक दिन के सीजफायर का ऐलान किया था।

यह सीजफायर रूस के 80वें विक्ट्री डे के मौके पर किया जा रहा है। रूस सेकेंड वर्ल्ड वॉर में नाजी जर्मनी पर जीत के जश्न के तौर पर हर साल 8 मई को विक्ट्री डे परेड का आयोजन करता है।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा है कि यह सीजफायर मानवीय आधार पर किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 7-8 मई की दरमियानी रात होगी और 10-11 मई को आधी रात यह सीजफायर खत्म हो जाएगाा।

रूस बोला- कुर्स्क पूरी तरह हमारे कब्जे में

रूस की सेना का कहना है कि उसने देश के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र पर पूरा नियंत्रण वापस पा लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की सभी कोशिशें पूरी तरह असफल हो गई हैं।

रूस के शीर्ष सैन्य कमांडर वालेरी गेरासिमोव ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में बचा आखिरी गांव भी अब फिर से हासिल कर लिया गया है। यह आठ महीने पहले यूक्रेन के अचानक हमले के बाद हुआ है।

गेरासिमोव ने यह भी दावा किया कि कुर्स्क क्षेत्र में 76,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।

यूक्रेन ने इस दावे को खारिज कर दिया है। यूक्रेन का कहना है कि उसके सैनिक अब भी रूसी सीमा क्षेत्र में ऑपरेशन कर रहे हैं, और उसने मॉस्को के दावों को प्रोपेगैंडा बताया है।

बीते महीनों में कुर्स्क में यूक्रेनी सेना को रूसी हमले झेलने पड़े

बीते कुछ महीनों में यूक्रेनी सेना को कुर्स्क क्षेत्र में भारी दबाव का सामना करना पड़ा है। यहां 70 हजार रूसी सैनिक और भारी ड्रोन हमलों की वजह से यूक्रेनी सेना को पीछे हटना पड़ा है। रूस इस क्षेत्र को फिर से हासिल करने के लिए बड़ा अभियान चला रहा है।

अमेरिका स्थित थिंक-टैंक इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) ने 25 अप्रैल की रिपोर्ट में कहा- रूसी बलों ने हाल ही में कुर्स्क ओब्लास्ट (क्षेत्र) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बढ़त बनाई है, ताकि यूक्रेनी सैनिकों को उनके आखिरी बचे इलाकों से बाहर निकाला जा सके। ISW ने यह भी बताया कि 25 अप्रैल को रूस के उत्तर-पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में भी लड़ाई जारी रही।

रूस ने माना- युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने साथ दिया

शनिवार को पुतिन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान रूसी कमांडर वलेरी गेरासिमोव ने कहा कि कुर्स्क क्षेत्र के आखिरी गांव गोर्नल को यूक्रेनी सेना से मुक्त करा लिया गया है।

गेरासिमोव ने रूसी जवाबी हमले के दौरान उत्तर कोरियाई सैनिकों की हिम्मत की भी तारीफ की। पहली बार है जब रूस ने सेना में उत्तर कोरियाई सैनिकों के शामिल होने को स्वीकार किया है।

इसके जवाब में पुतिन ने गेरासिमोव से कहा कि यूक्रेन की कोशिशें पूरी तरह से विफल हो गया है। पुतिन ने दावा किया कि इससे रूस को अन्य मोर्चों पर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा।

रूस की सेना का कहना है कि उसके सैनिक अब यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी सूमी की कई बस्तियों को भी कंट्रोल में ले चुके हैं, जो कुर्स्क के पास स्थित है।

यूक्रेन बोला- कुर्स्क में युद्ध जारी है

वहीं, यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ ने टेलीग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युद्ध का मैदान कठिन बना हुआ है। लेकिन उन्होंने यह भी जोर दिया कि उनके सैनिक अब भी कुर्स्क में अपनी स्थिति बनाए हुए हैं और बेलगोरोड क्षेत्र में आक्रमण जारी रखे हुए हैं।

यूक्रेन ने पिछले अगस्त में यह घुसपैठ शुरू की थी ताकि दोनों देशों के बीच एक बफर जोन बनाया जा सके, जिससे रूस को यूक्रेन के पूर्वी मोर्चे पर सैनिक तैनात करने से रोका जा सके।

ट्रम्प बोले- पुतिन मुझे बहला रहे, वे युद्ध नहीं रोकना चाहते

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को वेटिकन में आमने-सामने बैठकर युद्धविराम पर चर्चा की। इसके बाद ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यह आरोप लगाया कि वह ‘युद्ध रोकना नहीं चाहते।’

इधर, व्हाइट हाउस ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले ट्रम्प और जेलेंस्की की मुलाकात को ‘बहुत उपयोगी’ बताया। जेलेंस्की ने भी X पर कहा कि यह बैठक अच्छी रही और अगर सही परिणाम हासिल होते हैं तो ऐतिहासिक बन सकती है।

व्हाइट हाउस में फरवरी में जेलेंस्की और ट्रम्प की बहस के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में ट्रम्प और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिकी मदद के प्रति अहसानमंद न होने का आरोप लगाया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पुतिन ने 3 दिन के एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया: 8 मई से लागू होगा; यूक्रेन से भी ऐसा ही करने की उम्मीद जताई

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जीवन पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री:  मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से किया कॉन्टैक्ट; क्या खुलकर सामने आएगी दोनों के रिश्ते की सच्चाई? Latest Entertainment News

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जीवन पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री: मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से किया कॉन्टैक्ट; क्या खुलकर सामने आएगी दोनों के रिश्ते की सच्चाई? Latest Entertainment News

Russia declares a ceasefire in Ukraine on May 8-10 for WWII Victory Day Today World News

Russia declares a ceasefire in Ukraine on May 8-10 for WWII Victory Day Today World News