[ad_1]
Trump World Center: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी पुणे में अपना पहला कमर्शियल टावर खोलने का प्लान बना रही है. इसके पीछे मकसद भारत जैसी बढ़ती आबादी वाले देश में ऑफिसों की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है.
ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी एक ऐसे समय में अमेरिकी के बाहर सबसे बड़े बाजार भारत में अपना दायरा बढ़ा रही है, जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा जोरो पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने बातों ही बातों में इस बात का संकेत दे दिया कि भारत भी उन्हीं देशों में शामिल हैं, जिस पर अमेरिका 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगा सकता है.
इतने करोड़ में बनकर तैयार होगा प्रोजेक्ट
बता दें कि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के लिए लोकल लाइसेंस्ड पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स और रियल एस्टेट कंपनी कुंदन स्पेसेस के साथ पार्टनरशिप में पुणे के कोरेगांव पार्क एनेक्सी में नॉर्थ मेन रोड पर Trump World Center का निर्माण किया जाएगा. ट्रिबेका डेवलपर्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1,700 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा रहा है. बाद में रेवेन्यू का बंटवारा 50-50 परसेंट ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेस के बीच किया जाएगा.
टावर में एक से बढ़कर एक फेसिलिटीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को 1.6 मिलियन स्क्वॉयर फीट से अधिक जगह में बनाया जाएगा, जिसमें दो ग्लास टावर होंगे, जिनकी ऊंचाई 27 फ्लोर से भी ज्यादा होगी. इनमें से एक टावर में सेल्फ ऑफिस होंगे, जबकि दूसरे में ऑफिस स्पेस किराए पर दिए जाएंगे. प्रोजेक्ट में क्रेच, सैलून, ऑडिटोरियम, जिम, स्पोर्ट्स फेसिलिटीज के साथ-साथ स्पा, रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर की भी सुविधा होगी.
भारत में पैर पसार रहा ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन
टावर में 25 अरब रुपये (289 मिलियन डॉलर) से अधिक की बिक्री होने की उम्मीद है. बता दें कि यह भारत में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन की पहली कमर्शियल ऑफिस प्रोजेक्ट होगी, जबकि पुणे में यह कंपनी का दूसरा प्रोजेक्ट है.

इससे पहले, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने शहर में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए पंचशील रियल्टी के साथ पार्टनरशिप की थी. भारत में पहले से ही ट्रंप ब्रांड के 4 कमर्शियल प्रोजेक्ट हैं और इसी के चलते अमेरिका के बाहर भारत कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. आने वाले समय में कई और प्रोजेक्ट्स पर भी बात बन सकती है.
रियल एस्टेट फर्म JLL की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ऑफिस स्पेस की मांग में 2024 में मजबूत वृद्धि देखी गई. देश के सात बड़े शहरों में लीज पर ऑफिस स्पेस देने की गतिविधि में साल-दर-साल लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
पुणे में शुरू Trump World Center बनाने का काम, एक से बढ़कर एक होंगी सुविधाएं