in

पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब – India TV Hindi Politics & News

पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

जम्मू: पाकिस्तान भारत से लगती नियंत्रण रेखा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर उसने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें काफी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

आईईडी विस्फोट में कैप्टन सहित दो सैनिक शहीद

पाकिस्तान की तरफ हुए नुकसान की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि दुश्मन सेना को “भारी नुकसान” हुआ है। भारतीय सेना ने इस जानकारी की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष-विराम का उल्लंघन ऐसे समय में किया गया, जब एक दिन पहले ही जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी। 

पुंछ के तारकुंडी क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी 2021 को संघर्ष-विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष-विराम उल्लंघन की बहुत कम घटनाएं दर्ज की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर तारकुंडी क्षेत्र में अग्रिम चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 

बारूदी सुरंग ब्लास्ट में जेसीओ घायल

इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी का वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर तारीख का जिक्र नहीं है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) आज शाम उस समय मामूली रूप से घायल हो गया, जब उसने गलती से एक बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया। उन्होंने बताया कि मेंढर निवासी जेसीओ आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखने वाले गश्ती दल का हिस्सा थे। घायल अधिकारी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले सप्ताह सीमा पार से दुश्मन की गतिविधियां बढ़ी हैं जिसके चलते एलओसी पर हालात तनावपूर्ण हैं। (इनपुट- भाषा)

 

Latest India News



[ad_2]
पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब – India TV Hindi

PM Narendra Modi US visit LIVE: PM Modi holds talk with DNI Tulsi Gabbard, set to meet Trump Today World News

PM Narendra Modi US visit LIVE: PM Modi holds talk with DNI Tulsi Gabbard, set to meet Trump Today World News

Rohtak News: शिविर 40 लोगों ने किया रक्तदान  Latest Haryana News

Rohtak News: शिविर 40 लोगों ने किया रक्तदान Latest Haryana News