in

पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी: पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान – Punjab News Chandigarh News Updates

पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी:  पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पीलीभीत एनकाउंटर मामले में पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा गया है।

यूपी के पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए तीन पंजाबी युवकों की मौत का मामला गरमा गया है। इस मामले में पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को पत्र लिखा है।

.

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार से संपर्क कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। उधर, यूपी में इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच कर रहे डीएम संजय कुमार ने मृतकों के परिजनों को बयान दर्ज कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

इसके अलावा अगर किसी अन्य व्यक्ति के पास कोई जानकारी है तो वह भी 3 जनवरी तक अपना बयान दर्ज करा सकेगा।

हमले के बाद यूपी भाग गए थे

मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। हमले के बाद तीनों पंजाब से भागकर यूपी के पीलीभीत चले गए थे। पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दी थी कि ये आरोपी जिले में छिपे हुए हैं।

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जसप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और वीरेंद्र सिंह को मार गिराया। पुलिस ने इनके पास से दो एके-47 राइफल और दो विदेशी पिस्तौल भी बरामद की हैं।

AAP) विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा

आतंकी रिंदा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

यूपी पुलिस मुठभेड़ मामले की जांच कर रही है। यूपी पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े थे। आतंकी उनकी मदद कर रहे थे। इनमें से एक आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ ​​सिद्दू बब्बर ने उन्हें होटल में कमरा दिलाने में मदद की थी। पुलिस ने कुलबीर सिंह उर्फ ​​सिद्धू, पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और फतेह सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

[ad_2]
पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी: पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान – Punjab News

सावधान! पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर आपके साथ हो सकती है ठगी, तुरंत जान लें ये जरूरी बातें Today Tech News

सावधान! पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर आपके साथ हो सकती है ठगी, तुरंत जान लें ये जरूरी बातें Today Tech News

ये हैं ₹25 हजार के बजट वाले धांसू स्मार्टफोन्स, 2024 में रही खूब डिमांड, देखें पूरी लिस्ट Today Tech News

ये हैं ₹25 हजार के बजट वाले धांसू स्मार्टफोन्स, 2024 में रही खूब डिमांड, देखें पूरी लिस्ट Today Tech News