in

पीरियड पेन समझकर पेट दर्द को इग्नोर करती रही यह लड़की, जांच हुई तो निकली खतरनाक बीमारी Health Updates

पीरियड पेन समझकर पेट दर्द को इग्नोर करती रही यह लड़की, जांच हुई तो निकली खतरनाक बीमारी Health Updates

[ad_1]

Ovarian Cancer Symptoms: जब एक किशोरी को मासिक धर्म से जुड़ी आम समस्याएं समझकर नजरअंदाज किया गया, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इसके पीछे छिपा हो सकता है एक जानलेवा रोग, ओवेरियन कैंसर. 14 साल की लड़की, जो डर्बीशायर, इंग्लैंड की रहने वाली है. उसके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. ये कहानी हर माता-पिता के लिए एक चेतावनी है कि बच्चों की सेहत को कभी हल्के में न लें. उनकी मां लिसा आज हर माता-पिता से अपील कर रही हैं कि सवाल पूछें, डॉक्टर से जवाब मांगें और बच्चों की तकलीफ को समझें. क्योंकि कभी-कभी दर्द केवल दर्द नहीं होता, वह किसी गंभीर बीमारी की दस्तक भी हो सकता है. 

बता दें, 14 साल की इजी पिकरिंग को शुरू में पेट दर्द, कमर दर्द और उल्टी जैसी सामान्य सी लगने वाली समस्याएं हुईं. परिवार को लगा कि ये लक्षण शायद अपेंडिसाइटिस के हैं. जब इजी को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें सिर्फ एंटीबायोटिक्स देकर वापस भेज दिया और इसे पीरियड्स से जुड़ी परेशानी मान लिया. लेकिन मां लिसा पिकरिंग की चिंता कम नहीं हुई. इजी की तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार 17 मार्च को उसकी इमरजेंसी सर्जरी की गई, जिसमें कुछ जटिलताएं आईं और उसे खून चढ़ाने की जरूरत भी पड़ी. सर्जरी के बाद पता चला कि इजी को ओवेरियन कैंसर है. एक ऐसी बीमारी जो आमतौर पर 40 साल की उम्र के बाद होती है और अक्सर मेनोपॉज के बाद देखने को मिलती है. 

ये भी पढ़े- पेट में उभरी गांठ, जानिए कब बन सकती है खतरे की घंटी?

इजी का इलाज और उसकी मां की अपील

जानकारी के मुताबकि, आधे से ज्यादा ओवेरियन कैंसर के मामले 63 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में पाए जाते हैं. ऐसे में 14 साल की बच्ची में यह बीमारी पाया जाना एक बेहद चिंताजनक मामला है. 25 अप्रैल से इजी की कीमोथेरेपी शुरू हुई, जो वह हफ्ते में 5 दिन, तीन महीनों तक ले रही है. स्कूल से बाहर रहकर अब इजी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है और उसका पूरा ख्याल उसके माता-पिता रख रहे हैं. इस अनुभव से गुजरने के बाद इज़ी की मां लिसा ने एक अहम सवाल उठाया है कि “क्या लड़कियों को पहले पीरियड्स के साथ ही कुछ जांचों की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए?” उनका मानना है कि अगर डॉक्टर शुरू में ही उनकी बातों को गंभीरता से लेते, तो इतनी देर न होती.

ओवेरियन कैंसर के स्टेज क्या होते हैं?

डॉक्टर्स के अनुसार, ओवेरियन कैंसर को पूरी तरह से स्टेज करना सर्जरी के बाद ही संभव होता है. हालांकि इसके चार मुख्य स्टेज होते हैं. 

स्टेज 1: कैंसर सिर्फ ओवरी या फेलोपियन ट्यूब तक सीमित रहता है. 

स्टेज 2: कैंसर पेल्विक अंगों तक फैल चुका होता है.

स्टेज 3: कैंसर पेट के बाहर की सतहों या लिम्फ नोड्स तक फैल जाता है. 

स्टेज 4: यह स्टेज सबसे गंभीर होती है, जिसमें कैंसर शरीर के दूरस्थ अंगों जैसे जिगर या फेफड़ों तक फैल जाता है. 

ओवेरियन कैंसर के लक्षण 

पेट में सूजन या भरा-भरा महसूस होना

पेट या पेल्विस में दर्द

मिचली या उल्टी

पाचन या शौच की आदतों में बदलाव

ये भी पढ़ें: बरसात में इन 5 बीमारियों का रहता है खतरा, कहीं आप तो नहीं है इसके शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
पीरियड पेन समझकर पेट दर्द को इग्नोर करती रही यह लड़की, जांच हुई तो निकली खतरनाक बीमारी

Rupee rises 13 paise to 85.92 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee rises 13 paise to 85.92 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

चंडीगढ़ में संविधान हत्या दिवस में पहुंचे प्रशासक गुलाब चंद कटारिया Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में संविधान हत्या दिवस में पहुंचे प्रशासक गुलाब चंद कटारिया Chandigarh News Updates