in

‘पीरियड्स की वजह से बच गई’, हमास के चंगुल से छूटी महिला बंधक ने बताई खौफनाक आपबीती – India TV Hindi Today World News

‘पीरियड्स की वजह से बच गई’, हमास के चंगुल से छूटी महिला बंधक ने बताई खौफनाक आपबीती – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : न्यूयॉर्क टाइम्स
हमास के चंगुल से छूटी इजरायली महिला इलाना ग्रिचोव्स्क (M)

Israeli Hostage Ilana Gritzewsky:  हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। हमास ने इस दौरान जिन लोगों को बंधक बनाया था उनमें इजरायली महिला इलाना ग्रिचोव्स्क भी शामिल थीं। फिलहाल, इलाना हमास के चंगुल से छूट चुकी हैं और अब उन्होंने वो बताया है जो उनके साथ हुआ था।

हमास के आतंकियों ने किया अगवा

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इलाना ने जो कुछ देखा और सहन किया उसके बारे में खुलकर बात की है। इलाना ने कहा कि हमास के आतंकियों ने किबुत्ज शहर से पकड़ा था और बाइक से गाजा लेकर गए थे। जब उसे होश आया तो वह फर्श पर पड़ी थी, जहां उसके कपड़े उतरे हुए थे और सात हथियारबंद हमास के आतंकी उसके सामने खड़े थे। 

झेलनी पड़ी प्रताड़ना

इलाना ने बताया, ”मैं दर्द से कराह रही थी, मुझे नहीं पता था कि मुझे वहां क्यों लाया गया। मैंने उन्हें बताया कि मुझे इस समय पीरियड्स हो रहे हैं, जिस पर वो हंसने लगे। इलाना के मुताबिक, पीरियड्स की वजह से ही हमास के लड़ाकों ने उसके साथ उस दिन कुछ गलत नहीं किया, लेकिन उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।”

बदल दी गई लोकेशन

इलाना ने बताया कि कुछ दिन बाद उसकी लोकेशन बदल दी गई और वहां उसे बताया गया कि अब उसकी शादी हमास के लड़ाकों से करवाई जाएगी, जहां उसका केवल एक ही मकसद होगा बच्चे पैदा करना। उसने आगे कहा, ”जब इजरायल और हमास के बीच बंधकों को छोड़ने का समझौता हुआ, तब एक हमास लड़ाका मेरे पास आया और बोला कि भले ही तुम्हारा नाम सौदे में शामिल हो, लेकिन हम तुम्हें नहीं जाने देंगे। उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। इसके बाद उसने मेरे हाथ से कंगन उतार लिया।”

हमास की कैद में है पति 

इलाना का परिवार पहले मेक्सिको में रहता था, लेकिन बाद में इजरायल के किबुत्ज में बस गया। 31 वर्षीय इलाना ने बताया कि जब हमास ने किबुत्ज पर हमला किया, तब वह और उसका पति दोनों वहां मौजूद थे। बाद में इलाना को अगवा कर लिया गया, लेकिन उसका पति अभी भी हमास की कैद में है। इलाना ने कहा, ”कई बार खुदकुशी का ख्याल आया, लेकिन मैंने लड़ने और आवाज उठाने का फैसला किया।”

#

यह भी पढ़ें:

कनाडा के सांसद को भारी पड़ा भारत के साथ जुड़ाव? ट्रूडो की पार्टी ने चुनाव में नहीं दिया टिकट

पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मचाया आतंक, सुरक्षा बलों के काफिले पर किया हमला

Latest World News



[ad_2]
‘पीरियड्स की वजह से बच गई’, हमास के चंगुल से छूटी महिला बंधक ने बताई खौफनाक आपबीती – India TV Hindi

मोदी से हाथ मिलाया तो कनाडाई सांसद का टिकट कटा:  चंद्र आर्य से नाराज थी ट्रूडो की पार्टी, पिछले साल भारत दौरे पर आए थे Today World News

मोदी से हाथ मिलाया तो कनाडाई सांसद का टिकट कटा: चंद्र आर्य से नाराज थी ट्रूडो की पार्टी, पिछले साल भारत दौरे पर आए थे Today World News

Capitulation, defiance as Trump takes aim at law firms Today World News

Capitulation, defiance as Trump takes aim at law firms Today World News