{“_id”:”676394262f45124cca082169″,”slug”:”wall-of-fame-being-built-in-pu-bjp-leaders-dominate-28-alumni-names-of-congress-stalwarts-missing-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पीयू में बन रही वाॅल ऑफ फेम: 28 एलुमनाई में भाजपा नेताओं का दबदबा, कांग्रेस के दिग्गजों के नाम गायब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीयू में बन रही वाॅल ऑफ फेम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में वॉल ऑफ फेम बनाई जा रही है जिसमें 28 विशिष्ट पूर्व छात्रों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। पीयू ने देश को प्रधानमंत्री से लेकर मुख्य न्यायधीश, नोबेल लॉरिएट जैसे कई दिग्गज दिए हैं लेकिन 28 विशिष्ट पूर्व छात्रों की सूची में बीजेपी नेताओं का दबदबा साफ नजर आ रहा है।
Trending Videos
पीयू 21 दिसंबर को परिसर में आयोजित कर रहे पांचवे ग्लोबल एलुमनाई मीट तक वॉल ऑफ फेम को तैयार करने की कोशिश कर रहा है ताकि पूर्व छात्र इसे देख सकें। वॉल ऑफ फेम की सूची में आरएसएस से जुड़े व गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का नाम शामिल है जो एलुमनाई मीट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले हैं। आचार्य देवव्रत 1984 में पीयू से एमए हिंदी में पास आउट है। 28 विशिष्ट पूर्व छात्रों की सूची में बीजेपी के पूर्व विदेश मंत्री सुश्मा स्वराज, पूर्व आईएएस किरण बेदी, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग रात्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश, पूर्व सांसद व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन शामिल है।
वहीं बीजेपी नेताओं के समकालीन कांग्रेस नेताओं पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, पूर्व मानव संसाधन मंत्री व सांसद कपिल सिब्बल, सांसद मनीष तिवारी, सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा आदि के नाम शामिल नहीं है। सूची में कांग्रेस से भारत के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, और 14वें प्रधामंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। अन्य राजनीतिक दलों में से जनता दल से 12वें प्रधानमंत्री डॉ. इंदर कुमार गुजराल, शिरोमणी अकाली दल से पूर्व केंद्र व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का नाम शामिल है। डीन एलुमनाई प्रो. लतिका शर्मा से सूची में बीजेपी नेताओं का दबदबा होने व इसे तैयार करने के मानदंड के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पीयू के हजारों विशिष्ट पूर्व छात्र हैं और वॉल ऑफ फेम एक डायनेमिक वॉल है जिसकी अभी शुरुआत की गई है। इसमें आगे भी एलुमनाई को शामिल किया जाएगा और सूची अपडेट होती रहेगी।
सूची में शामिल अन्य नाम
भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश – जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस जेएस खेर, जस्टिस मदन मोहन पुंछी। नोबेल विजेता – डॉ. हरगोबिंद खुराना और डॉ. मुहम्मद अबदुस सलाम। पूर्व राज्यपाल – एनएन वोहरा और केके पाॅल। पूर्व यूजीसी अध्यक्ष – प्रो. यशपाल। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद। निर्देशक यश राज चोपड़ा। गीतकार व कवि गुल्जार। पद्म भूषण जगजीत सिंह, गायक डॉ. सतिंदर सरताज, अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला, इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व मुख्य संपादक शेखर गुप्ता और इसरो पूर्व अध्यक्ष पद्म विभूषण सतीश धवन।
वॉल ऑफ फेम के लिए बनाई सूची में डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. एसडी शर्मा आदि नाम भी शामिल हैं। वैसे भी सूची घूमती रहेगी और हर साल बदलेगी। – प्रो. रेनू विग, पीयू कुलपति
[ad_2]
पीयू में बन रही वाॅल ऑफ फेम: 28 एलुमनाई में भाजपा नेताओं का दबदबा, कांग्रेस के दिग्गजों के नाम गायब