in

पीयूष गोयल बोले-भारत जल्दबाजी और बंदूक तानकर डील नहीं करता: ट्रेड डील पर US से बातचीत जारी, हाई टैरिफ से निपटने नए मार्केट्स ढूंढ रहे Today World News

पीयूष गोयल बोले-भारत जल्दबाजी और बंदूक तानकर डील नहीं करता:  ट्रेड डील पर US से बातचीत जारी, हाई टैरिफ से निपटने नए मार्केट्स ढूंढ रहे Today World News

[ad_1]

बर्लिन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को जर्मनी में बर्लिन डायलॉग में शामिल हुए।

कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका ट्रेड डील को लेकर शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में सौदे और सिर पर बंदूक रखकर डील नहीं करता है।

जर्मनी में बर्लिन डायलॉग में उन्होंने कहा कि भारत यूरोपीय संघ (EU) और अमेरिका समेत देशों और क्षेत्रों के साथ ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा है। गोयल ने कहा कि किसी भी ट्रेड डील को लॉन्‍ग टर्म नजरिए से देखा जाना चाहिए। भारत कभी भी जल्‍दबाजी में या किसी आवेश में आकर फैसला नहीं करता है।

इसके अलावा, गोयल ने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि हाई टैरिफ से निपटने के लिए भारत नए मार्केट की तलाश भी कर रहा है। अपनी शर्तों पर डील करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेड डील हमेशा लॉन्ग टर्म नजरिए से की जाती है।

QuoteImage

यह सिर्फ टैरिफ या सामान और सर्विस तक पहुंच के बारे में नहीं है, यह भरोसे और रिश्ते के बारे में भी है। लंबे समय के लिए ट्रेड डील सिर्फ टैरिफ से कहीं ज्यादा होती हैं और हम सिर्फ आज के मुद्दों और टैरिफ पर ध्यान दे रहे हैं।

QuoteImage

उन्होंने कहा- भारत हमेशा राष्ट्रीय हित के आधार पर ही फैसले करता है कि उसके मित्र कौन होंगे? अगर कोई कहे कि आप यूरोपीय संघ के दोस्‍त नहीं रह सकते या केन्‍या के साथ काम नहीं कर सकते, तो मैं यह मंजूर नहीं करूंगा।

अमेरिका ने भारत पर बैन क्यों लगाया

उन्होंने कहा- ‘मैं आज के अखबार में पढ़ रहा था, जर्मनी तेल पर US के बैन से छूट मांग रहा है। UK ने पहले ही US से तेल खरीदने की छूट ले ली है या शायद उसे मिल भी गई है तो फिर सिर्फ भारत को ही क्यों चुना जा रहा है।’

क्‍योंकि अमेरिका भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करने का दबाव बना रहा है। US ने 22 अक्टूबर को रूस के दो सबसे बड़े कच्चे तेल प्रोड्यूसर, रोसनेफ्ट और लुकोइल पर बैन लगा दिए थे, और सभी अमेरिकी कंपनियों और लोगों को उनके साथ बिजनेस करने से रोक दिया था।

फेयर और बेहतरीन डील करेंगे

गोयल ने इससे पहले भारत अमेरिका के साथ डील को लेकर एक और बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि भारत अमेरिका के बीच डील को लेकर बातचीत अच्‍छी चल रही है। जल्‍द ही दोनों पक्षों में समझौता होगा। हम एक फेयर और बेहतरीन डील करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पीयूष गोयल बोले-भारत जल्दबाजी और बंदूक तानकर डील नहीं करता: ट्रेड डील पर US से बातचीत जारी, हाई टैरिफ से निपटने नए मार्केट्स ढूंढ रहे

माइक्रोवेब में खाना गर्म करते वक्त ये गलती तो नहीं करते आप, हो सकता है कैंसर Health Updates

माइक्रोवेब में खाना गर्म करते वक्त ये गलती तो नहीं करते आप, हो सकता है कैंसर Health Updates

‘Cheated and got caught’: Trump criticises Canada on trade, Reagan ad Today World News

‘Cheated and got caught’: Trump criticises Canada on trade, Reagan ad Today World News