in

'पीना शुरू करते हैं तो रुकते नहीं…' धर्मेंद्र के लिए सभी ऐसा क्यों कहते हैं? सुपरस्टार ने खुद किया था बड़ा खुलासा Latest Entertainment News

#

[ad_1]

Dharmendra on his Drinking Habit: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र उन बिंदास एक्टर्स में हैं जो अपनी लाइफ को खुलकर जीते हैं. वो कुछ भी करते हैं उसे खुलकर एक्सेप्ट करते हैं और आज भी वो अपने पुराने किस्से सुनाते हैं. 88 वर्षीय धर्मेंद्र आज भी वर्कआउट करते हैं, स्विमिंग करते हैं, खेती करते हैं और फिट रहते हैं. एक दौर था जब वो हर दिन शराब पीते थे और इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार किया.

जब भी बॉलीवुड की पार्टीज का जिक्र होता है तो धर्मेंद्र के किस्से अलग-अलग ही सुनाई देते हैं. ज्यादातर लोग कहते हैं कि जब धर्मेंद्र पीना शुरू करते हैं तो रुकते नहीं हैं. इसपर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक दौर में खूब शराब पी लेकिन उनका लिवर अच्छा रहा.

धर्मेंद्र ने सुनाए अपने पुराने किस्से

रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में एक बार धर्मेंद्र मेहमान के तौर पर गए थे. वहां उनपर आरोप लगा कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि ‘ये पीते हैं तो रुकते ही नहीं?’ तो इसपर धर्मेंद्र ने खुलकर बातें बताईं. उन्होंने कहा, ‘लाइफ को हमेशा एन्जॉय करना चाहिए. मैं पार्टी में पीता था लेकन मेरा लिवर आज भी मजबूत है.’

धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘अभी मैं आईना देखता हूं तो आईना मुझसे कहता है कि इश्क ने मारा, तुझे शराब ने मारा, मिलता ना वरना कोई सानी तुम्हारा. मैं अब भी वही जवाब देता हूं. खिसियाना सा होकर कि शराब ना होती, इश्क ना होता, ये जीना ना होता तो पीना भी ना होता.’


फिर रजत शर्मा ने पूछा कि आप नॉन-स्टॉप कई-कई दिन पिया करते थे? तो इसपर धर्मेंद्र ने कहा, ‘ऐसा नहीं है, बीच में मैं 6-6 महीने छोड़ भी देता था. बेडमिंटन खेलता था, खूब पसीना बहाता था और खुद को ठीक रखता था. फिर पार्टी करता था और मैं थोड़ा एक्सट्रीमिस्ट भी हुआ करता था. पार्टी करना और खुद को फिट रखना ये सब मुझे पसंद था.’

धर्मेंद्र ने सुनाया ‘शोले’ का किस्सा

जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या आप इंडस्ट्री के सबसे बड़े शराबी रहे हैं? इसपर धर्मेंद्र ने फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘हमारे कैमरामैन जिम, जो ‘शोले’ में हमारे साथ काम करते थे, उन्हें साथ में बीयर की 5-6 बोतलें ले जाने की आदत हुआ करती थी. मैं उनके पीछे बैठता और छुप-छुपकर स्टॉप पी जाया करता था. जब प्रोडक्शन के लोगों ने उन्हें बताया कि उन्होंने 12 बोतलें पी लीं तो वो हैरान रह गए और वो कहने लगे ऐसा कैसे हुआ. मुझे नहीं पता. एक दिन उन्होंने मुझे ऐसा करते पकड़ लिया. मैं हमेशा यही कहता हूं कि लाइफ को एन्जॉय करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: A Rated Web Series On OTT: दरवाजे बंद करके देखें देखें ये ‘A रेटेड’ वेब सीरीज, OTT पर खूब देख रहे लोग



[ad_2]
'पीना शुरू करते हैं तो रुकते नहीं…' धर्मेंद्र के लिए सभी ऐसा क्यों कहते हैं? सुपरस्टार ने खुद किया था बड़ा खुलासा

VIDEO: शेख हसीना के बेटे ने की ऐसी डिमांड, हर भारतवासी हो जाएगा गदगद, मोदी सरकार को दिया ये खास संदेश Today World News

VIDEO: शेख हसीना के बेटे ने की ऐसी डिमांड, हर भारतवासी हो जाएगा गदगद, मोदी सरकार को दिया ये खास संदेश Today World News

Charkhi Dadri News: खोरड़ा में अनुसूचित जाति चौपाल भवन जर्जर  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: खोरड़ा में अनुसूचित जाति चौपाल भवन जर्जर Latest Haryana News