पीड़िता के पिता बोले: मेरी बेटी नाबालिग, कैंप के दौरान हुआ था उत्पीड़न, बृजभूषण के खिलाफ बोलने से लगता था डर


Bhrij Bhushan Sharan Singh POCSO Act Case: Father of Victim says that his daughter is a minor

बृजभूषण शरण सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में सोमवार को खुद को लड़की का चाचा बता प्रेसवार्ता कर महिला पहलवान को बालिग बताने के बाद मंगलवार को लड़की के पिता सामने आए हैं। उनका कहना है कि बेटी न केवल नाबालिग है, बल्कि दिसंबर 2023 में 17 साल की होगी। 16 साल की उम्र में कैंप के दौरान उसका उत्पीड़न हुआ था। मुझे विनेश फोगाट व साक्षी मलिक से कोई मतलब नहीं है। मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

ओलंपियन महिला पहलवान काफी समय से कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह की यौन शौषण के आरोपों में गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हुई है। एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है। नाबालिग लड़की के उत्पीड़न के मामले में 10 दिन पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम रोहतक भी पहुंची थी। 

इसी बीच सोमवार को एक व्यक्ति ने प्रेसवार्ता कर मीडिया के सामने कहा कि वह नाबालिग बताई जा रही लड़की का चाचा है। उसकी भतीजी नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है। युवक के बयान के अगले ही दिन मंगलवार को लड़की के पिता सामने आए। उनका कहना है कि उनकी दो बेटी और एक बेटा था। बड़ी बेटी की दो साल की उम्र में मौत हो गई थी।

दूसरी बेटी का नाम बड़ी बेटी के नाम पर रखा जो अब भी नाबालिग है जो पहलवानी करती है। करीब डेढ़-दो साल पहले एक जगह कैंप के दौरान करीब 16 साल की उम्र में उसकी बेटी का उत्पीड़न हुआ, लेकिन बृजभूषण सिंह के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में नहीं थी।

अब बेटी ने उसे पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस में बयान दर्ज कराए। इसके बाद दिल्ली पुलिस पूछताछ करने रोहतक आई थी साथ ही अदालत में भी बयान दोहराए। उसे किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। उसे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। एक दिन जरूर न्याय मिलेगा।

भाई से नहीं हुई बात, चाहे कॉल डिटेल निकलवा लें

सात साल से भाई से बातचीत बंद है। वह बेटी का चाचा नहीं बल्कि ताऊ है, साथ ही बड़ी बेटी के जन्म के कागजात दिखा रहा है। उसने क्यों पत्रकार वार्ता की, यह तो वही बता सकता है। समय आने पर मैं मीडिया के सामने आऊंगा। अभी बेटी कुश्ती की तैयारी कर रही है। उसकी तैयारी प्रभावित न हो, इसलिए चुप हूं।

.


What do you think?

जम्मू बस हादसा: 10 की मौत से अमृतसर में मातम, मन्नत हुई थी पूरी… जा रहे थे पोता-पोती का मुंडन कराने

Rewari News: सीएम फ्लाइंग ने एक बस व सात ओवरलोड डंपर को जब्त कर 3.64 लाख वसूले