in

पीजी में शराब पी रहे युवकों ने मकान मालकिन को सीढ़ियों से फेंका, पत्नी व लड़के को भी पीटा – Kaithal News Latest Haryana News

पीजी में शराब पी रहे युवकों ने मकान मालकिन को सीढ़ियों से फेंका, पत्नी व लड़के को भी पीटा – Kaithal News Latest Haryana News

[ad_1]

.

शहर की बालाजी कॉलोनी में पीजी में रहने वाले युवकों को जब मकान मालिक व मालकिन ने रोका तो आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मकान मालकिन को सीढ़ियों से फेंक कर घायल कर दिया। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बालाजी कॉलोनी कैथल निवासी कमलेश ने बताया कि उन्होंने मकान की पहली व दूसरी मंजिल पर लड़कों का पीजी बनाया हुआ है। ग्राउंड फ्लोर पर परिवार रहता है। जिला हिसार निवासी विशाल ने करीब दो महीने से कमरा किराए पर लिया हुआ था। 21 अगस्त को विशाल ने कमरे पर 9-10 बाहरी लड़के बुलाए हुए थे। जो ज्यादा शोर मचा रहे थे। शोर सुनकर पति ऊपर गया तो वहां विशाल और अन्य लड़के शराब पी रहे थे। उसके पति ने समझाने का प्रयास किया तो एक लड़के ने उसके पति को शराब की बोतल मारी।

शोर सुनकर जब उसका लड़का दीपक मौके पर पहुंचा तो विशाल व दूसरे लड़के ने बेटे के साथ झगड़ा किया। वह ऊपर जाने लगी तो आरोपियों ने उसे ग्रिल के ऊपर से धक्का दे दिया, जिससे वह आंगन में जा गिरी और दोनों पैरों में व रीढ़ की हड्‌डी में काफी चोट लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच एसआई नरेश कुमार को सौंप दी है।

[ad_2]

Source link

अवैध देसी शराब सहित तस्कर काबू – Kaithal News Latest Haryana News

अवैध देसी शराब सहित तस्कर काबू – Kaithal News Latest Haryana News

आईटीआई में अब 31 तक ले सकेंगे दाखिला, जारी किया शेड्यूल – Kaithal News Latest Haryana News

आईटीआई में अब 31 तक ले सकेंगे दाखिला, जारी किया शेड्यूल – Kaithal News Latest Haryana News