in

पीजीआई रोहतक के ठेका कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में थीम पार्क में डाला पड़ाव, चढूनी भी समर्थन में आए Latest Haryana News

पीजीआई रोहतक के ठेका कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में थीम पार्क में डाला पड़ाव, चढूनी भी समर्थन में आए Latest Haryana News

[ad_1]


पीजीआई रोहतक के विभिन्न विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने अब थीम पार्क में पड़ाव डाल दिया है, जहां भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी उनके समर्थन में उतर आए। धरना स्थल पर पहुंचे चढूनी ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है और सरकार इन मांगों को मानने की बजाए लठ के बल पर दबाने का प्रयास कर रही है। सरकार को कर्मचारियों के इस संघर्ष व मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द मांगें पूरी करें। सरकार ने कर्मचारियों पर इस तरह दबाव जारी रखा तो यूनियन भी कड़ा फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी।

उधर कर्मचारी यूनियन के प्रधान अभिषेक की अगुवाई में कर्मचारियों ने रात भर यहीं पर धरना रखा तो गहरा रोष भी जताया। महेश कुमार, अमित व अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यूनियन प्रधान अभिषेक सहित सभी को पुलिस ने देर रात रिहा कर दिया था तो उन्हें इसी जगह पर अपना धरना देने को कहा, जिसके बाद यहां पड़ाव डाल दिया है। अब जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक यह पड़ाव जारी रहेगा।

दो जून से हड़ताल पर लेकिन सरकार गंभीर नहीं : अभिषेक
यूनियन प्रधान अभिषेक ने कहा कि उनकी मांग ठेकेदार से हटाकर एचकेआरएन में लिए जाने की है, जिसके लिए दो जून से हड़ताल कर रहे हैं। रोहतक से चंडीगढ़ के लिए पैदल यात्रा 26 सितंबर को शुरू की थी तो 29 सितंबर को उन्हें करनाल में रोक लिया गया, जहां पर कोई समाधान नहीं हुआ तो दो दिन पहले वे कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। वे सीएम आवास पर शांतिपूर्ण रोष जता रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया तो मारपीट तक की। यह सरकार की तानाशाही है, जिससे कर्मचारी कमजोर पड़ने वाले नहीं है।

[ad_2]
पीजीआई रोहतक के ठेका कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में थीम पार्क में डाला पड़ाव, चढूनी भी समर्थन में आए

फतेहाबाद में सीएम नायब सैनी ने पंचनद सेवा सदन के भूतल का किया उद्घाटन, पूरे निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की ग्रांट घोषित  Haryana Circle News

फतेहाबाद में सीएम नायब सैनी ने पंचनद सेवा सदन के भूतल का किया उद्घाटन, पूरे निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की ग्रांट घोषित Haryana Circle News

Charkhi Dadri News: सत्यापित लाभार्थियों को 31 से पहले पूरी करनी होगी मकान निर्माण की प्रक्रिया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सत्यापित लाभार्थियों को 31 से पहले पूरी करनी होगी मकान निर्माण की प्रक्रिया Latest Haryana News