{“_id”:”693be979df0516cfa2032cae”,”slug”:”video-the-attempt-by-contract-employees-of-pgi-rohtak-to-surround-the-chief-ministers-residence-in-kurukshetra-failed-and-they-were-detained-by-the-police-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पीजीआई रोहतक के ठेका कर्मचारियों का कुरुक्षेत्र में सीएम आवास घेराव नाकाम, पुलिस ने हिरासत में लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीजीआई रोहतक के विभिन्न विभागों में ठेके पर कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार रात को कुरुक्षेत्र में उग्र हो गया। रोहतक से रिहा होते ही रातों-रात रोडवेज बसों और ट्रेनों से कुरुक्षेत्र पहुंचे कर्मचारी सीएम आवास की तलाश में सड़कों पर भटकते रहे और नारेबाजी करते हुए रात भर प्रदर्शन जारी रखा। अलसुबह दोबारा सीएम आवास के नजदीक पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पहले से सतर्क पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सीधे पुलिस लाइन भेज दिया।
मोर्चा के प्रधान को दोपहर तक प्रदर्शनकारियों का कोई सुराग नहीं मिला कि पुलिस ने उन्हें किस थाने में रखा है। आंदोलन तेज होने की आशंका को देखते हुए सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। अनुबंध कर्मचारी हेल्थकेयर रोहतक एसोसिएशन के सदस्यों की मुख्य मांग है कि पीजीआई में ठेकेदार के तहत कार्यरत 1271 कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) से जोड़ा जाए और उन्हें स्थायी रोजगार गारंटी दी जाए।
[ad_2]
पीजीआई रोहतक के ठेका कर्मचारियों का कुरुक्षेत्र में सीएम आवास घेराव नाकाम, पुलिस ने हिरासत में लिया