[ad_1]
सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे पर डांस करते हुए बच्चे।
सेक्टर 26 स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स डे इवेंट मनाया गया। इस दौरान बच्चों को मोटिवेट करने के लिए उनके पेरेंट्स ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी की। पेरेंट्स ने जोड़ी बनाकर दौड़ लगाई। उसके बाद स्कूल की हेड सिस्टर वेनिता जोसेफ ने टीचर
.
सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे में हिस्सा लेतीं टीचर्स।
PGI की डाॅक्टर ने किया बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर स्कूल की एक्स स्टूडेंट डॉक्टर चेष्टा सचदेवा ने बच्चों को अपनी सफलता की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि आप ही भविष्य के चमकते सितारे हैं। वह यहां पर पढ़ चुकी हैं और उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि मेहनत करो, रुकावटें आएं तो हारना नहीं, सफलता का यही मूल मंत्र है।

सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे में हिस्सा लेते बच्चों के परिजन।
व्लर्ड चैंपियन महिला क्रिकेट टीम को समर्पित था एनुअल स्पोर्टस डे
स्कूल की तरफ से प्रत्येक वर्ष करवाए जाने वाले इस एनुअल स्पोर्टस डे तो इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को समर्पित किया गया था। इस दौरान पूरी टीम की खिलाडिय़ों के लिए चीयर अप किया गया और बच्चों से उनके लिए तालियां बजवाई गईं।
[ad_2]
पीजीआई की डॉक्टर ने बताया लक्ष्य भेदने का मंत्र: बच्चों को मोटिवेट करने के लिए दौड़े पेरेंट्स व टीचर्स – Chandigarh News
