in

पीएम मोदी 22 मई को इस रेल डिविजन के 5 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन Business News & Hub

पीएम मोदी 22 मई को इस रेल डिविजन के 5 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन Business News & Hub

Photo:PTI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 मई को अमृत भारत स्कीम के तहत वड़ोदरा रेलवे डिविजन के तहत पुनर्विकसित किए गए पांच रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। यह इन स्टेशनों के नाम हैं- डाकोर, करमसद, देरोल, कोसांबा और उतरन। TOI की खबर के मुताबिक, पीएम मोदी इन स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटने करेंगे। आपको बता दें, दो साल पहले लॉन्च किए गए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 1300 से ज्यादा स्टेशनों को नए तरीके से निर्माण कर इन्हें विश्वस्तरीय ट्रैवल हब के तौर पर विकसित करना है, जहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिले।

इन पांच स्टेशनों का होगा उद्घाटन

डाकोर स्टेशन


श्री रणछोड़राय मंदिर का प्रवेशद्वार माने जाने वाले डाकोर स्टेशन में अब धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट, पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचे के साथ तीर्थयात्रा-उन्मुख डिजाइन को शामिल किया गया है।

करमसद स्टेशन

सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक शहर करमसद स्टेशन में एक आर्ट वॉल और पटेल की विरासत को समर्पित श्रद्धांजलि स्थान है। वास्तुकला के विवरण पारंपरिक रूपांकनों से प्रेरित हैं, जो सांस्कृतिक रूप से विसर्जित वातावरण प्रदान करते हैं।

डेरोल स्टेशन

डेरोल स्टेशन को मंदिर से प्रेरित वास्तुकला के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें पारंपरिक मेहराब और रूपांकन शामिल हैं जो पास के पावागढ़ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रतिध्वनित करते हैं।

उतरन स्टेशन

उतरन स्टेशन को सूरत के मेट्रो क्षेत्र के बढ़ते शहरी प्रसार को सपोर्ट करने के लिए डेवलप किया गया है, जो आधुनिक, समावेशी बुनियादी ढांचे और सुगम दैनिक आवागमन पर ध्यान केंद्रित करता है।

कोसांबा स्टेशन

कोसांबा स्टेशन, को भी आधुनिक यात्री मानकों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया गया है। अब सभी स्टेशनों में आरामदायक प्रतीक्षालय, स्पष्ट प्रवेश और निकास बिंदु, बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाएं, डिजिटल साइनेज और पर्यावरण के अनुकूल सिस्टम जैसी बेहतर सुविधाएं शामिल हैं।

इन स्टेशनों पर यात्रियों को होगा खास अनुभव

खबर के मुताबिक, इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर यात्रियों को कई खास सुविधाएं मिलेंगी। इनमें आरामदायक वेटिंग लाउंज, क्लियर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, अपग्रेडेड सुरक्षा सुविधाएं सहित कई अन्य नई चीजों का अनुभव होगा।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/pm-modi-will-inaugurate-5-redeveloped-railway-stations-under-the-vadodara-railway-division-on-22-may-know-the-names-here-2025-05-19-1136397

युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार Health Updates

युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार Health Updates

तिब्बत, बंगाल की खाड़ी और म्यांमार में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता Today World News

तिब्बत, बंगाल की खाड़ी और म्यांमार में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता Today World News