in

पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, AI समिट में होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, AI समिट में होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : NARENDRA MODI/YT
पीएम मोदी का पेरिस में हुआ भव्य स्वागत

पेरिस: पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए हैं। यहां भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया है। बता दें कि पीएम मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हैं। यहां वह AI समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पेरिस पहुंचने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘थोड़ी देर पहले पेरिस में उतरा। यहां विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं, जो एआई, तकनीक और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

क्या है कार्यक्रम?

पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। इस रात्रिभोज में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। 

मजारगुएज युद्ध स्मारक और मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन

पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे और बुधवार को प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे। 

रणनीतिक लिहाज से अहम है मार्सिले

रणनीतिक रूप से मार्सिले बेहद अहम शहर है और भारत मार्सिले बंदरगाह का उपयोग करने का इच्छुक भी है। खास बात यह है कि यहां किसी अन्य विदेशी शक्ति की कोई भूमिका या उपस्थिति नहीं है। मार्सिले का बंदरगाह फ्रांस का सबसे बड़ा बंदरगाह है और भूमध्य सागर में सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है। यह बंदरगाह फ्रांस के आयात और निर्यात में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के बीच माल की आवाजाही के लिए प्रवेश द्वार के रूप में भी देखा जाता है।

कैडारैचे का दौरा करेंगे

मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है।

Latest World News



[ad_2]
पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, AI समिट में होंगे शामिल – India TV Hindi

मनु भाकर की जोरदार वापसी, पेरिस ओलंपिक्स के बाद पहली बार एक्शन में दिखी स्टार निशानेबाज Today Sports News

मनु भाकर की जोरदार वापसी, पेरिस ओलंपिक्स के बाद पहली बार एक्शन में दिखी स्टार निशानेबाज Today Sports News

‘हम सभी इज्जत के काबिल हैं…’, एल्विश यादव के ‘अश्लील’ वाले बयान पर चुम दरांग का पलटवार Latest Entertainment News

‘हम सभी इज्जत के काबिल हैं…’, एल्विश यादव के ‘अश्लील’ वाले बयान पर चुम दरांग का पलटवार Latest Entertainment News