in

पीएम मोदी ने IIFA को दी 25 साल पूरे होने की बधाई, इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए की तारीफ Latest Entertainment News

पीएम मोदी ने IIFA को दी 25 साल पूरे होने की बधाई, इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए की तारीफ Latest Entertainment News

[ad_1]

PM Modi Wishes IIFA For Incredible 25 Years: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (IIFA) ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. 8 और 9 मार्च को जयपुर में IIFA ने अपनी सिल्वर जुबली मनाई. इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल जमाई. वहीं अब पीएम मोदी ने IIFA को 25 साल पूरे होने की बधाई दी है.

IIFA ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का भेजा गया लेटर शेयर किया है. इसमें लिखा है- ‘मुझे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (IIFA) अवॉर्ड्स के 25वें सीजन के बारे में जानकर खुशी हुई. ये ढाई दशक का सफर उन सभी लोगों की, मेकर्स, डायरेक्टर, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और दूसरे प्रोफेशनल और सबसे महत्वपूर्ण बात, दुनिया भर के दर्शकों की कमिटमेंट को दिखाता है जिन्होंने IIFA को ग्लोबल बनाने में योगदान दिया है.’


‘सिनेमा भारत के सबसे पावरफुल कहानी कहने…’
पीएम मोदी ने लेटर में आगे लिखा है- ‘सिनेमा भारत के सबसे पावरफुल कहानी कहने के माध्यमों में से एक है, जो दुनिया को हमारी समृद्ध विरासत, विविध संस्कृति और डेवलप होते सामाजिक परिदृश्य की झलक पेश करता है. अपनी भव्यता, गहराई और क्रिएटिव चमक के जरिए भारतीय सिनेमा ने वर्ल्डवाइड दर्शकों को आकर्षित किया है, जो भारत की समृद्ध कहानी कहने की परंपराओं का जरिए बन गया है और संस्कृतियों के बीच एक सेतु का काम कर रहा है.’

‘IIFA अवार्ड्स का ये 25वां साल एक बड़ी सफलता हो’
लेटर में लिखा है- ‘IIFA अवार्ड्स जैसे प्लेटफॉर्म ये सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह के सिनेमाई टैलेंट का जश्न मनाया जाए और उसका हौसला बढ़ाया जाए. IIFA ने इंडस्ट्री में युवा और टैलेंट को बढ़ाने में भी भूमिका निभाई है. एक ऐसा मंच प्रदान करके जहां नए कलाकार, फिल्म निर्माता और तकनीशियन एक्सपीरियंल ग्लोबल प्रोफेशनल के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं, IIFA ने अगली पीढ़ी के कलाकारों को बेस्ट से सीखने के साथ-साथ उनके साथ जुड़ने के लिए हौसला बढ़ाया है. IIFA अवार्ड्स का ये 25वां साल एक बड़ी सफलता हो. ये अगले 25 सालों के डेवलपमेंट और अचीवमेंट के लिए इंस्पिरेशन बने.’

ये भी पढ़ें: ‘कल्कि 2’ में बड़ा होगा अमिताभ बच्चन का रोल, शूटिंग से लेकर स्टोरी तक सामने आई डिटेल्स



[ad_2]
पीएम मोदी ने IIFA को दी 25 साल पूरे होने की बधाई, इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए की तारीफ

Telegram founder Durov allowed to temporarily leave France: sources Today World News

Telegram founder Durov allowed to temporarily leave France: sources Today World News

गोल्ड स्मग्लिंग केस: अभिनेत्री रान्या राव के पिता को जबरन छुट्टी पर भेजा गया – India TV Hindi Politics & News

गोल्ड स्मग्लिंग केस: अभिनेत्री रान्या राव के पिता को जबरन छुट्टी पर भेजा गया – India TV Hindi Politics & News