in

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में अंबाला में हो रहे स्टार्टअप का किया जिक्र, जानें Haryana News & Updates

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में अंबाला में हो रहे स्टार्टअप का किया जिक्र, जानें Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी 2025 को अपने ‘मन की बात’ के कार्यक्रम में कहा कि अंबाला और हिसार जैसे शहर स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप संस्कृति अब केवल बड़े शहरों तक सीमि…और पढ़ें

X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंबाला की सराहना क

अंबाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी 2025 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में हरियाणा के अंबाला और हिसार को सराहना की. उन्होंने कहा कि ये छोटे शहर अब स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहे हैं, जिसमें बेटियों की भागीदारी सराहनीय है. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्टार्टअप संस्कृति अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे शहर भी तेजी से तरक्की कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के इस जिक्र से अंबाला और हिसार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. अंबाला के उद्योगपति मुनिश सहगल ने लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा अंबाला का नाम लेना शहर के लिए गौरव की बात है. उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनसे लोगों को रोजगार और नई दिशा मिली है.

अंबाला के लोगों ने जाहिर की खुशी
वही अंबाला छावनी नगर परिषद में कार्यरत रवि कुमार ने ‘मन की बात’ में अंबाला का नाम आने पर खुशी जताई. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि छोटे शहरों की तरक्की प्रधानमंत्री की योजनाओं का नतीजा है. वहीं समय सहायता समूह से जुड़ी पूजा ने लोकल 18 से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जिक्र से अंबाला के लोगों का मनोबल बढ़ा है.

हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं छोटी कंपनियां  
हरियाणा सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जा रहा है कि राज्य को एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित किया जाए. स्थानीय उद्यमियों का मानना है कि यहां हजारों छोटी- बड़ी औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं, जो रोजगार सृजन में योगदान दे रही हैं. अंबाला और हिसार की प्रगति को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी योजनाओं से लोगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है.

आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं महिलाएं
अंबाला और हिसार जैसे छोटे शहरों का ‘मन की बात’ में जिक्र होने से यह साफ होता है कि छोटे शहर भी बड़े सपने साकार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां के युवा उद्यमी और महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. यह पहल न केवल रोजगार बढ़ा रही है बल्कि छोटे शहरों को नई पहचान भी दे रही है.

homeharyana

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में अंबाला में हो रहे स्टार्टअप का किया जिक्र, जानें

[ad_2]

Hisar News: पड़ोसी ने किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाया, दुष्कर्म किया  Latest Haryana News

Hisar News: पड़ोसी ने किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाया, दुष्कर्म किया Latest Haryana News

रोज सुबह ये लक्षण दिखें तो समझ जाएं हो गया है एड्स, तुरंत करें ये काम Health Updates

रोज सुबह ये लक्षण दिखें तो समझ जाएं हो गया है एड्स, तुरंत करें ये काम Health Updates