in

पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- बाबा साहेब के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण को ताकत देंगे – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- बाबा साहेब के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण को ताकत देंगे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह उनकी प्रेरणा के कारण है देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास कर रहा है। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 

#

पीएम मोदी ने कहा कि यह उन्हीं की (अंबेडकर) प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कही ये बातें

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औज़ार है। उन्होंने देश की प्रगति व एकता के लिए समावेशिता को अपना परम कर्तव्य बताया और सभी के अधिकारों की रक्षा करने पर पुरज़ोर बल दिया। उनकी 135 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं। 

 अखिलेश यादव ने बाबा साहेब को नमन किया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। 

 

Latest India News



[ad_2]
पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- बाबा साहेब के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण को ताकत देंगे – India TV Hindi

PM Modi Haryana Visit Live: पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे पर, हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का करेंगे शुभारंभ Chandigarh News Updates

PM Modi Haryana Visit Live: पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे पर, हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का करेंगे शुभारंभ Chandigarh News Updates

Hisar News: आर्य नगर में 7 साल की बच्ची को पानी के टैंकर ने कुचला  Latest Haryana News

Hisar News: आर्य नगर में 7 साल की बच्ची को पानी के टैंकर ने कुचला Latest Haryana News