in

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को एक संदेश भेजकर मुस्लिम बहुल पड़ोसी देश के लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी। यूनुस की प्रेस इकाई द्वारा पीएम मोदी का ये संदेश साझा किया गया है।

बांग्लादेश के लोगों को ईद की बधाई- PM मोदी

बांग्लादेश को ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, ‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो रहा है, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फितर के त्योहार के खुशी के मौके पर हार्दिक बधाई देता हूं।’ 

ये उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि इस पवित्र महीने में, इस्लाम को मानने वाले 20 करोड़ भारतीय दुनिया भर के अपने भाइयों और बहनों के साथ रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को ‘उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय’ बताया और कहा कि ‘यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है, जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एकसाथ बांधते हैं।’ 

मित्रता का संबंध और मजबूत हो- पीएम मोदी

पीएम मोदी द्वारा मोहम्मद यूनुस को भेजे गए संदेश में कहा गया, ‘हम दुनियाभर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता का संबंध और मजबूत हो।’

पीएम मोदी ने देशवासियों की दी ईद की बधाई

इसके पहले दिन में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देश के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, ‘ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्यौहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। सभी को ईद मुबारक!’

(भाषा के इनपुट के साथ)

#

Latest India News



[ad_2]
पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को दी ईद की बधाई – India TV Hindi

‘मैं जीरो था’, डेब्यू से पहले ऋतिक को सता रहा था डर, जानें किसने की मदद Latest Entertainment News

‘मैं जीरो था’, डेब्यू से पहले ऋतिक को सता रहा था डर, जानें किसने की मदद Latest Entertainment News

सेल्फी लेने के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फेंक दिया फोन? जानें मामले का पूरा सच Today Sports News

सेल्फी लेने के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फेंक दिया फोन? जानें मामले का पूरा सच Today Sports News