[ad_1]
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”
डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट ने ट्रंप को शपथ दिलाई। ट्रंप ने मां की दी हुई बाइबल का शपथ ग्रहण में इस्तेमाल किया।
ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले का जिक्र किया
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था। भीड़ में खड़े हमलावर ने बेहद करीब से उन पर हमला किया था, लेकिन ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए थे। गोली उनके कान को छूकर गई थी और उनके कान से खून भी निकल रहा था, लेकिन वह इस हमले से बच गए और दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें अमेरिका की सेवा करने के लिए बचाया है। उन्होंने कहा “अमेरिका को ग्रेट बनाने के लिए मुझे ईश्वर ने बचाया।”
[ad_2]
पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई – India TV Hindi