in

‘पीएम मोदी नहीं होते तो मैं राजनीति में भी न आती’, India TV ‘She’ Conclave में बोलीं कंगना रनौत – India TV Hindi Politics & News

‘पीएम मोदी नहीं होते तो मैं राजनीति में भी न आती’, India TV ‘She’ Conclave में बोलीं कंगना रनौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत

इंडिया टीवी के She कॉन्क्लेव में फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत शामिल हुईं। कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी नहीं होते तो मैं राजनीति में भी न आती। उन्होंने ये भी कहा कि वह यदि नहीं होते व बीजेपी भी ज्वाइन नहीं करती।

इमरजेंसी फिल्म पर बोलीं कंगना रनौत

अपनी पिछली फिल्म रिलीज इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया क्योंकि लोगों ने उनकी फिल्म की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए थे। हालांकि, उन्हें विश्वास था कि फिल्म दिन पर दिन चमकेगी और ऐसा हुआ भी।

कई सीन को न दिखाने की दी गई चेतावनी

उन्होंने चंडीगढ़ थप्पड़ विवाद का भी जिक्र किया और कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें धमकाया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें इमरजेंसी फिल्म में कई सीनों का न दिखाने की चेतावनी दी थी।

महिला लेखकों और निर्देशकों को कम आंका जाता है

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लैंगिक भेदभाव के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि समाज भी महिला लेखकों, अभिनेत्रियों और निर्देशकों को कम आंका जाता है। अभिनेत्री कंगना ने कहा, ‘इसमें बदलाव होना चाहिए और समाज के तौर पर हमें यह बदलाव लाना चाहिए।’ 

इंडिया टीवी She कॉन्क्लेव

Image Source : INDIA TV

इंडिया टीवी She कॉन्क्लेव

कैसे बदलेगी स्थिति? कंगना ने बताया

कंगना रनौत ने कहा, ‘हर क्षेत्र का अपना गणित होता है। यह कई चीजों पर निर्भर करता है। आप यह भी देखते हैं कि फिल्म देखने वाले दर्शकों में ज्यादातर पुरुष होते हैं। इसलिए, उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा दिखाया जाता है। जितना ज्यादा महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलेंगी और जिम्मेदारियां संभालेंगी, उतना ही यह स्थिति बदलेगी।’

दिवंगत राजेश खन्ना को बताया अपना फेवरेट एक्टर

जब उनसे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो कंगना ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का नाम लिया। जब उनसे किसी महिला अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत पसंदीदा वैजयंतीमाला हैं। कंगना ने कहा कि वह वास्तविक जीवन में उनकी शालीनता से प्रभावित हैं। 

 

Latest India News



[ad_2]
‘पीएम मोदी नहीं होते तो मैं राजनीति में भी न आती’, India TV ‘She’ Conclave में बोलीं कंगना रनौत – India TV Hindi

LG, Godrej, Voltas के 1 टन वाले पावरफुल Split AC के अचानक गिर गए दाम – India TV Hindi Today Tech News

LG, Godrej, Voltas के 1 टन वाले पावरफुल Split AC के अचानक गिर गए दाम – India TV Hindi Today Tech News

India asks U.S. to list Sikh group SFJ as terrorist organisation, Indian source says Today World News

India asks U.S. to list Sikh group SFJ as terrorist organisation, Indian source says Today World News