[ad_1]
पीएम मोदी अनुभव केंद्र में महाभारत की कहानियां देखे हुए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज, 25 नवंबर को हरियाणा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पाञ्चजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया। अनुभव केंद्र का दौरा कर महाभारत की कहानियां भी देखीं।
.
इसके बाद पीएम श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे समागम में पहुंचे। इससे पहले उन्होंने शहीदी दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी देखी। PM गुरु को समर्पित एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
वहीं, समागम के दौरान पीएम मोदी जमीन पर बैठे हुए नजर आए। यहां पटियाला से आईं 350 बच्चियों ने कीर्तन भी किया। गुरु ग्रंथ साहिब मंच से करीब ढाई फुट ऊपर विराजमान थे।
पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी PHOTOS…
पीएम नरेंद्र मोदी नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी को नमन करते हुए।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के समक्ष पीएम मोदी ने माथा टेका।

समागम के दौरान पीएम मोदी दानपत्र में दान करते हुए।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे समागम में पीएम मोदी जमीन पर बैठे। गुरु ग्रंथ साहिब मंच से करीब ढाई फुट ऊपर विराजमान थे।

PM ने कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पाञ्चजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने अनुभव केंद्र में महाभारत की कहानियां देखीं।

अनुभव केंद्र में लगी महाभारत की कहानियां।

समागम में कीर्तन सुनते हुए पीएम मोदी

समागम में पटियाला से आईं 350 बच्चियों से कीर्तन भी किया।

समागम में मौजूद लोगों की भीड़।
[ad_2]
पीएम मोदी के हरियाणा दौर के 10 PHOTO: ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण, पाञ्चजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया; महाभारत की कहानियां देखीं – Kurukshetra News
