[ad_1]
पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू लाइव
पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को अपना इंटरव्यू दिया जो करीब तीन घंटे का है। ये पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू है। पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई विषयों पर तमाम सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने बेझिझक जवाब दिया। पीएम मोदी ने पॉडकास्टर फ्रिडमैन के साथ अपनी लंबी बातचीत को शानदार बताया। पीएम मोदी ने अपने बचपन से अबतक की जीवन यात्रा और अपने संघर्ष के साथ ही पाकिस्तान को लेकर खुलकर बात की।
कई नामचीन हस्तियों का ले चुके हैं इंटरव्यू

बता दें कि अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू करने की इच्छा जताई थी। लेक्स फ्रिडमैन कई अन्य नामचीन हस्तियों का भी इंटरव्यू ले चुके हैं, इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का नाम भी शामिल है।
[ad_2]
पीएम मोदी का अबतक का सबसे लंबा इंटरव्यू LIVE: पाकिस्तान को लेकर कही ये बात… – India TV Hindi