in

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत से की बात, बोले- आपने बहुत संघर्ष देखा है Politics & News

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत से की बात, बोले- आपने बहुत संघर्ष देखा है Politics & News

[ad_1]

PM Narendra Modi spoke to bronze medal winner Aman Sehrawat said you have seen a lot of struggle- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमन सहरावत से की बात

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा पदक पुरुष रेसलिंग के 75 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में मिला। 21 साल के युवा भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हराया। इस इवेंट में अमन गोल्ड मेडल जीतने के दावेदार थे, लेकिन सेमीफाइनल मकाबले में उन्हें जापान के रेसलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अमन सहरावत की जीत पर उन्हें भर-भरकर बधाईयां दी गईं। इस बीच अब अमन सहरावत को फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। अमन सहरावत से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको बहुत बधाई अमन। आपके उज्जवल भविष्य के लिए भी अनेक शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने अमन सहरावत को किया फोन

पीएम मोदी ने कहा कि आपने अपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है। बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनके लिए छत्रसाल स्टेडियम को ही अपना घर बना ले और अपने आप को वहीं खपा दे। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि देशवासियों के लिए आपका जीवन प्रेरक है। आप सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी होगे जो मेडल लेकर आ रहा है। देश को आपने खुशियों से भर दिया है। आपके पास बेहद लंबा समय है। अमन ने कहा कि 2028 में मैं ओलंपिक में गोल्ड लेकर आऊंगा। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सफल होने वाले हैं। आपने जीवन में बहुत संघर्ष किया, मां-बाप को खोने के बाद भी। 

पीएम मोदी से क्या बोले अमन सहरावत

पीएम मोदी ने अमन से बात करते हुए कहा कि हम तो देश की सेवा में लगे हैं। लेकिन आप लोग तो कितनी मेहनत करते हो, तब जाकर यहां तक पहुंचते हो। आपने बेहद लगन से काम किया, देशवासियों को और अपने साथियों को गौरव से भरने का भरपूर काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप इस चिंता को छोड़ दीजिए कि आप क्या करेंगे। आपने देशवासियों को बहुत कुछ दे दिया है। वहीं अमन ने कहा कि अभी तक कुछ नहीं दिया है। अभी बहुत कुछ देना बाकी है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि जिसका सपना ऐसा होता है, वह देश को बहुत कुछ देता ही है। पीएम मोदी ने इसके बाद अमन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Latest India News



[ad_2]
पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत से की बात, बोले- आपने बहुत संघर्ष देखा है

Shaktikanta Das says sovereign green bonds trading at IFSC to commence in 2nd half of fiscal year Business News & Hub

Shaktikanta Das says sovereign green bonds trading at IFSC to commence in 2nd half of fiscal year Business News & Hub

केरल में फिर से अलर्ट, IMD ने जताई भारी बारिश की आशंका; जानें कैसा रहेगा अगले तीन दिनों का मौसम Politics & News

केरल में फिर से अलर्ट, IMD ने जताई भारी बारिश की आशंका; जानें कैसा रहेगा अगले तीन दिनों का मौसम Politics & News