in

पीएनबी-घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट: ED और CBI ने की थी निहाल के प्रत्यर्पण की अपील, ₹13,600 करोड़ के घोटाले का आरोप Today World News

पीएनबी-घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट:  ED और CBI ने की थी निहाल के प्रत्यर्पण की अपील, ₹13,600 करोड़ के घोटाले का आरोप Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर हुई है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई को नेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफ होनोलूलू (NDOH) में होगी। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

निहाल पर दुनिया की सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक, LLD डायमंड्स यूएसए से 2.6 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपए) से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच में दावा किया गया है कि नेहल मोदी ने कॉस्टको के साथ डील पक्की करने का बहाना बनाकर कंपनी से हीरे धोखे से हासिल किए। लेकिन ये डील कभी पूरी नहीं हुई। इसके बाद निहाल मोदी ने उन हीरों को बेच दिया और व्यक्तिगत फायदे के लिए गिरवी रख दिया

हीरे की धोखाधड़ी के अलावा, नेहाल मोदी पर 13,600 करोड़ रुपए के PNB घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ED और CBI का कहना है कि निहाल ने नीरव के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के जरिए पैसे की हेराफेरी की और घोटाला सामने आने के बाद सबूत मिटाए।

निहाल की गिरफ्तारी कैसे हुई?

2019 में इंटरपोल ने निहाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उनकी तलाश वैश्विक स्तर पर शुरू हुई। CBI और ED ने 2021 में अमेरिका से उनके प्रत्यर्पण की मांग की थी, क्योंकि उन्हें अमेरिका में होने की जानकारी मिली थी। हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने भारत के अनुरोध पर नेहल को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी होनोलूलू में हुई, और उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफ होनोलूलू (NDOH) कोर्ट में 17 जुलाई 2025 को होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पीएनबी-घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट: ED और CBI ने की थी निहाल के प्रत्यर्पण की अपील, ₹13,600 करोड़ के घोटाले का आरोप

मंथली इनकम अकाउंट से हर महीने ₹9,250 तक की कमाई:  पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.4% ब्याज मिल रहा, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

मंथली इनकम अकाउंट से हर महीने ₹9,250 तक की कमाई: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.4% ब्याज मिल रहा, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

ब्रिटेन का F-35B भारत के रडार में फंसा? क्या दुनिया का सबसे आधुनिक जेट हमारी इस तकनीक के सामने बेबस हो गया? जानिए पूरा मामला Today Tech News

ब्रिटेन का F-35B भारत के रडार में फंसा? क्या दुनिया का सबसे आधुनिक जेट हमारी इस तकनीक के सामने बेबस हो गया? जानिए पूरा मामला Today Tech News