in

पिता जितेंद्र की फिल्म देखने के बाद हुईं भावुक, एकता कपूर ने लिखा खास पोस्ट- ‘बहुत खुश हूं कि…’ Latest Entertainment News

पिता जितेंद्र की फिल्म देखने के बाद हुईं भावुक, एकता कपूर ने लिखा खास पोस्ट- ‘बहुत खुश हूं कि…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

Ekta Kapoor Emotional Post: फिल्ममेकर एकता कपूर अपने पिता के काफी करीब हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता और दिग्गज एक्टर जितेंद्र के नाम एक पोस्ट शेयर किया. एकता दिल छू लेने वाले पोस्ट में भावुक नजर आईं.

एकता कपूर की पिछली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सफल रही थी. (फोटो साभार: Instagram@ektarkapoor)

हाइलाइट्स

  • एकता कपूर ने पिता जितेंद्र के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
  • एकता वीडियो में पिता के पोस्टर को निहारती नजर आईं.
  • एकता ने मां शोभा कपूर को जन्मदिन की बधाई भी दी थी.

नई दिल्ली: एकता कपूर ने पिता जितेंद्र की शानदार विरासत को भाई तुषार कपूर के साथ आगे बढ़ाया. उन्होंने अब पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में वे अपने पिता जितेंद्र के पोस्टर को निहारती नजर आईं. खुशी से अभिभूत एकता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक फिल्म देखने गई थी! दीवार पर उस शख्स को देखा, जिसे मैं प्यार करती हूं, पसंद करती हूं और जिसकी मैं तारीफ करती हूं! बहुत खुश हूं!’

#

एकता क्लिप में कहती नजर आईं, ‘एक फिल्म देखने जा रही हूं और वहां एक पोस्टर पर अपने पिता को दिग्गजों में से एक के रूप में देखकर गर्व महसूस कर रही हूं.’ एकता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया था. क्लिप में शोभा के साथ उनके परिवार के सदस्यों की खूबसूरत यादें हैं.

#



[ad_2]
पिता जितेंद्र की फिल्म देखने के बाद हुईं भावुक, एकता कपूर ने लिखा खास पोस्ट- ‘बहुत खुश हूं कि…’

शाहरुख से आमिर तक, इन 7 एक्टर्स ने की हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट Latest Entertainment News

शाहरुख से आमिर तक, इन 7 एक्टर्स ने की हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट Latest Entertainment News

U.K. to become first country to criminalise AI child abuse tools Today World News

U.K. to become first country to criminalise AI child abuse tools Today World News