in

पिता को याद कर इमोशनल हुईं हिना खान, पापा के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट Latest Entertainment News

पिता को याद कर इमोशनल हुईं हिना खान, पापा के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. वे मुश्किल वक्त में अपनी जिंदादिली से लोगों को प्रेरित कर रही हैं. वे फिलहाल हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने स्टोरीज पर टैगलाइन के साथ लिखा, ‘पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती.’ बता दें कि हिना के इंस्टाग्राम पर 2.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘8 अगस्त… हैप्पी बर्थडे डैड… बस एक हग डैड, बस एक हग.’ इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए.

हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं. हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे. आप परेशान न हों, वरना तबीयत बिगड़ जाएगी. वह मां से न रोने का रिक्वेस्ट करती हैं.

hina khan, hina khan news, hina khan husband, hina khan age, hina khan news, hina khan cancer treatment, hina khan marriage, hina khan children, hina khan father,

हिना खान टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर हुई थीं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

अक्षरा का रोल निभाकर हुई थीं मशहूर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस 11’ और ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा रही हैं. वे ‘हैक्ड’, ‘विशलिस्ट’ और ‘स्मार्टफोन’ नामक शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय किया है, जिसमें ‘भसूड़ी’, ‘रांझणा’, ‘हमको तुम मिल गए’, ‘पत्थर वारगी’, ‘बारिश बन जाना’, ‘मैं भी बर्बाद’, ‘मोहब्बत है’, ‘बरसात आ गई’ और असीस कौर और साज भट्ट का नया ट्रैक – ‘हल्की हल्की सी’ शामिल है.

रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान
हिना कुछ दिनों पहले गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 36 साल की एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. निजी जिंदगी की बात करें, तो हिना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं.

Tags: Hina Khan

[ad_2]
पिता को याद कर इमोशनल हुईं हिना खान, पापा के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट

Muhammad Yunus | The banker who fought Sheikh Hasina Today World News

Muhammad Yunus | The banker who fought Sheikh Hasina Today World News

दोस्त के पासवर्ड से नहीं देख पाएंगे Disney+ Hotstar, कंपनी ने दिया बड़ा झटका Today Tech News

दोस्त के पासवर्ड से नहीं देख पाएंगे Disney+ Hotstar, कंपनी ने दिया बड़ा झटका Today Tech News