in

पिता के नक्शेकदम पर ऋतिक, कृष 4 का करेंगे डायरेक्शन: यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे राकेश रोशन; अगले साल शुरू होगी शूटिंग Latest Entertainment News

पिता के नक्शेकदम पर ऋतिक, कृष 4 का करेंगे डायरेक्शन:  यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे राकेश रोशन; अगले साल शुरू होगी शूटिंग Latest Entertainment News

[ad_1]

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 से डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद उनके पिता राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने कहा कि वे अब निर्देशन की जिम्मेदारी अपने बेटे ऋतिक को सौंप रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

क्रिश 4 का डायरेक्शन करेंगे ऋतिक रोशन

राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन के साथ एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद मैं तुम्हें एक निर्देशक के रूप में लॉन्च करने जा रहा हूं।’

इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पुष्टि की कि ऋतिक रोशन डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। वे अपनी फिल्म कृष 4 के साथ निर्देशन में कदम रखेंगे। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन प्रोड्यूस करेंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने कहा, ‘मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेरे साथ इसे जीया है। महसूस किया है और इसके सपने देखे हैं। ऋतिक के पास कृष की यात्रा को दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक विजन है। मुझे यह देखकर बहुत गर्व हो रहा है कि वह एक ऐसी फिल्म के लिए डायरेक्‍टर बनने जा रहे हैं, जो हमारे लिए एक परिवार के रूप में बहुत मायने रखती है।’

आदित्य चोपड़ा करेंगे प्रोड्यूस

#

राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘कृष 4 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने ऋतिक के निर्देशन में आने के लिए हामी भरी।’

2026 में शुरू होगी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट तैयार है और इसके प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। अगले साल 2026 की शुरुआत में फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

एक्टर से डायरेक्टर बने थे राकेश रोशन

राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर साल 1970 में फिल्म घर घर की कहानी से की थी। इस फिल्म में वे सपोर्टिंग किरदार में नजर आए थे। उन्होंने बतौर एक्टर बहुत ही कम फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने साल 1980 में खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोली और उसी साल आप के दीवाने फिल्म बनाई। लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, इसके अलावा वे किंग अंकल, कोयला, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, करण-अर्जुन, कृष और कृष 2 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पिता के नक्शेकदम पर ऋतिक, कृष 4 का करेंगे डायरेक्शन: यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे राकेश रोशन; अगले साल शुरू होगी शूटिंग

Hisar News: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सगी बहनों ने जीते कांस्य पदक  Latest Haryana News

Hisar News: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सगी बहनों ने जीते कांस्य पदक Latest Haryana News

चांदी ₹1,00,934 के ऑल टाइम हाई पर:  आज ₹1,159 महंगी हुई; सोना ₹889 चढ़कर 89,306 पर, इस साल ₹13,144 महंगा हुआ Business News & Hub

चांदी ₹1,00,934 के ऑल टाइम हाई पर: आज ₹1,159 महंगी हुई; सोना ₹889 चढ़कर 89,306 पर, इस साल ₹13,144 महंगा हुआ Business News & Hub