{“_id”:”67a48e8f39ebcb7508053884″,”slug”:”ankit-of-sonipat-had-gone-via-donkey-route-after-selling-three-bighas-of-land-mother-is-disabled-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पिता का हो चुका निधन: तीन बीघा जमीन बेचकर डंकी रूट से गया था सोनीपत का अंकित; मां दिव्यांग और भाई बेचता है फल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंकित का घर – फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौटा खरखौदा के गांव फरमाणा का अंकित परिवार की आर्थिक संपन्नता का सपना लेकर अमेरिका गया था। डंकी रूट से अमेरिका जाने के लिए अंकित ने अपनी तीन बीघा जमीन को बेचना पड़ा था। उसे अमेरिका से वापस भेज दिया गया है। परिवार पर दोहरी मार पड़ी है।
Trending Videos
डंकी रूट से अमेरिका गए अंकित को वहां जाते ही पकड़ लिया गया था। गांव फरमाणा निवासी अंकित ने भविष्य बेहतर बनाने के लिए डंकी रूट से अमेरिका जाने का निर्णय लिया था। इसमें दलालों ने उनसे भारी रकम की मांग की थी। आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के चलते फिर भी परिवार ने तीन बीघा जमीन बेचकर उसे अमेरिका भेजने के लिए रुपये जुटाए। अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचने में उसे डेढ़ माह का समय लग गया। जब वहां पहुंचा तो अमेरिकी एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया और एक महीने तक जेल में रखा। अब उसे वापस भेज दिया गया है।
पिता का हो चुका निधन, दिव्यांग है मां
डिपोर्ट होकर लौटे अंकित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में भाई के अलावा दिव्यांग मां है। उनके भाई फरमाणा के बस स्टैंड पर फल बेचकर परिवार का गुजर बसर करते हैं। परिवार के पास पहले 10 बीघा (दो एकड़) जमीन थी। अंकित को अमेरिका भेजने के लिए तीन बीघा जमीन बेचनी पड़ी थी।
[ad_2]
पिता का हो चुका निधन: तीन बीघा जमीन बेचकर डंकी रूट से गया था सोनीपत का अंकित; मां दिव्यांग और भाई बेचता है फल