in

पिकअप से एक-एक कर उतरे 25 लोग, नजारा देख चकरा गए सिपाही, फिर भी हरकत से बाज नहीं आई महिला, सन्न रह गई पुलिस Haryana News & Updates

पिकअप से एक-एक कर उतरे 25 लोग, नजारा देख चकरा गए सिपाही, फिर भी हरकत से बाज नहीं आई महिला, सन्न रह गई पुलिस Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा शहर में गजब हो गया. पंजाब के रहने वाले एक परिवार के लोग एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर राजस्थान जा रहे थे, जैसे ही पुलिस ने टीम की नजर पड़ी तो उन्हें रोका. गाड़ी से एक-एक कर 20-25 लोग…और पढ़ें

महिला ने बीच सड़क जमकर हंगामा मचाया.

हाइलाइट्स

  • पुलिस पिकअप का 9 हजार का चालान कर दिया.
  • महिला ने पुलिस वालों की गाड़ी की चाबी निकाल ली.
  • 1 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा.

सिरसाः हरियाणा के सिरसा में हैरान करने वाला वाक्या सामने आया. यहां एक पिकअप से पूरा 20 से 25 लोगों का परिवार सफर कर रहा था, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया और 9 हजार का चालान कर दिया. इससे नाराज महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. वह बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से भिड़ गई. उसने पुलिस की PCR गाड़ी की चाबी भी निकाल ली. इस दौरान पुलिस कर्मी उससे चाबी मांगते रहे लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी. करीब एक घंटे तक चली बहस के बाद आखिर में महिला ने चाबी PCR गाड़ी के बोनट पर फेंक दी. ट्रैफिक पुलिस पास के ही शहर थाने में पहुंच गई.

पिकअप गाड़ी से राजस्थान जा रहा था परिवार
पंजाब के रहने वाले एक परिवार के 20 से 25 सदस्य पिकअप गाड़ी में राजस्थान के गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे जा रहे थे. इन्होंने गाड़ी में 2 स्टोरी बना रखी थीं और लोडिंग गाड़ी के अंदर ही बैठे हुए थे. जब ये सिरसा शहर में सुभाष चौक पर पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर उन्हें रोका और साढ़े 9 हजार रुपए का चालान काट दिया.

चालान काटने पर भड़की महिला
चालान काटने पर पूरा परिवार बैखला उठा और पुलिस को खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया. उनकी पुलिस के साथ काफी कहासुनी हुई. एक महिला ने पुलिस पीसीआर की चाबी निकाल ली और चालान वापस लेने की जिद करने लगी. ट्रैफिक पुलिस ने महिला से कई बार चाबी वापस देने की गुजारिश की, लेकिन महिला ने चाबी नहीं लौटाई. उनके बीच करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला.

सड़क पर उतरी थाने भर की पुलिस
बाद में महिला ने चाबी पुलिस को देने के बजाए गाड़ी के बोनट पर फेंक दी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी. थाने में पहुंचने पर महिला और उसके परिजनों ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. शहर थाना पुलिस से एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि रूटीन में गाड़ी चेकिंग की थी. उसी अनुसार चालान किया है. यह गाड़ी लोडिंग की थी और इसमें सवारी नहीं बैठा सकते. इसमें डबल स्टोरी बनाकर सवारी बैठाई हुई थी. इसलिए चालान किया गया. महिला ने काफी ड्रामा किया.

homeharyana

पिकअप से उतरे 25 लोग, नजारा देख चकरा गए सिपाही, हरकत से बाज नहीं आई महिला

[ad_2]

शूटिंग वर्ल्ड कप में सिफत कौर समरा ने लहराया तिरंगा, सीधे गोल्ड मेडल पर साधा निशाना – India TV Hindi Today Sports News

शूटिंग वर्ल्ड कप में सिफत कौर समरा ने लहराया तिरंगा, सीधे गोल्ड मेडल पर साधा निशाना – India TV Hindi Today Sports News

सैफ पर हुए हमले पर बहन सोहा का रिएक्शन:  बोलीं- शुक्रगुजार हूं कि वह ठीक हैं; साल की शुरुआत में एक्टर पर हमला हुआ था Latest Entertainment News

सैफ पर हुए हमले पर बहन सोहा का रिएक्शन: बोलीं- शुक्रगुजार हूं कि वह ठीक हैं; साल की शुरुआत में एक्टर पर हमला हुआ था Latest Entertainment News