in

पिंजौर बस स्टॉप पर मिला व्यक्ति का शव: सिर पर चोट के निशान; रिश्तेदार से मिलने गया था पीजीआई,घर लौटते समय हुआ गायब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पिंजौर बस स्टॉप पर मिला व्यक्ति का शव:  सिर पर चोट के निशान; रिश्तेदार से मिलने गया था पीजीआई,घर लौटते समय हुआ गायब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

श्रवण कुमार, मृतक का फाइल फोटो।

पंचकूला के पिंजौर बस स्टॉप पर व्यक्ति का शव मिला है। जो रविवार को अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई गया था और घर लौटते समय गायब हो गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कालका अस्पताल क

.

मृतक की पहचान अब्दुल्लापुर के रहने वाले 60 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में हत्या का मामला नहीं लग रहा है। यह हादसा लग रहा है। जैसे बारिश में जमीन गीली होने के चलते वह फिसलकर गिर गए हो। फोरेंसिक टीम भी मौके से नमूने और अन्य सबूत इकट्ठे कर जांच कर रही है।

बेटी से कहा- कैब से घर आ हूं, आधे घंटे में पहुंच जाऊंगा

मृतक के रिश्तेदार उनके समधी रमेश कुमार ने बताया की श्रवण कुमार रविवार को अपनी बहन के पोते से मिलने चंडीगढ़ पीजीआई गए थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे वह वहां से घर के लिए निकले थे। पंचकूला पहुंचने पर श्रवण के साथ फोन पर बात हुई थी। उसने कहा वह घर आ रहा है। रात पौने 8 बजे उनकी बेटी ने अपने पिता श्रवण को कॉल की थी। श्रवण ने कहा वह पुराने पंचकूला से कैब लेकर घर आ रहे हैं। आधे घंटे में घर पहुंच जाएंगे। काफी समय बीत जाने के बावजूद वह घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी बेटी ने दोबारा पिता को कॉल की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था।

सारी रात ढूंढते रहे रिश्तेदार, सुबह शव बरामद हुआ

मृतक के रिश्तेदार रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने उनके परिवार वालों के साथ मिलकर सारी रात श्रवण को ढूंढा। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान उन्हें अगले दिन पिंजौर बस स्टैंड पर उन्हें शव मिला। सर पर चोट लगने से हल्का खून बह रहा था। श्रवण कुमार एचएमटी में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी कर रहे थे।

[ad_2]
पिंजौर बस स्टॉप पर मिला व्यक्ति का शव: सिर पर चोट के निशान; रिश्तेदार से मिलने गया था पीजीआई,घर लौटते समय हुआ गायब – Chandigarh News

VIDEO : धर्मनगरी में होगा वैश्विक गीता पाठ, देश-विदेश से जुड़ेंगे 1.5 करोड़ लोग Latest Haryana News

VIDEO : धर्मनगरी में होगा वैश्विक गीता पाठ, देश-विदेश से जुड़ेंगे 1.5 करोड़ लोग Latest Haryana News

टेम्बा बावुमा हैं टेस्ट के महान कप्तान, रिकॉर्ड देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन Today Sports News

टेम्बा बावुमा हैं टेस्ट के महान कप्तान, रिकॉर्ड देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन Today Sports News