in

पिंक बॉल से हारा भारत, हार के 4 कारण: फ्लड लाइट कंडीशन का फायदा नहीं उठा सके गेंदबाज, बैटर्स स्विंग-बाउंस में फंसे Today Sports News

पिंक बॉल से हारा भारत, हार के 4 कारण:  फ्लड लाइट कंडीशन का फायदा नहीं उठा सके गेंदबाज, बैटर्स स्विंग-बाउंस में फंसे Today Sports News

[ad_1]

एडिलेड24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट में भारतीय टीम बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी सी दिखी।

सवा दो दिन तक चले मुकाबले में भारत ने अपने 20 विकेट महज 81 ओवर्स में गंवा दिए। हमने दोनों पारियों में मिलाकर 355 रन बनाए, जबकि कंगारू टीम ने पहली पारी में ही 337 रन बना डाले। मेजबानों ने महज 10 विकेट गंवाए।

दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से 30 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जो हार का सबसे बड़ा कारण रही। आगे 4 पॉइंट्स में समझिए हार के अन्य कारण…

1. पिंक बॉल की स्विंग-बाउंस से मात खा गए हमारे बल्लेबाज पिंच बॉल की स्विंग और एक्स्ट्रॉ बाउंस से मात खा गए। पहले दिन बॉल 1.6 डिग्री तक स्विंग कर रही थी। ऐसे में भारतीय टीम पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन में ही ढेर हो गई। रोहित ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

कप्तान की जगह ओपन करने उतरे केएल राहुल और विराट कोहली एक जैसे आउट हुए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। भारतीय बैटर्स ऑफ स्टंप से बाहर की ओर स्विंग लेती उछल भरी बॉल पर कैच आउट हुए। अन्य बल्लेबाज भी पिंक बॉल की एक्ट्रा स्विंग और बाउंस का सामना नहीं कर सके। एक समय भारत का स्कोर 71/1 पर एक था। फिर अगले 10 रन बनाने में राहुल, विराट और गिल के विकेट गंवा दिए।

2. फ्लड लाइट्स में विकेट नहीं ले सके गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाला इंडियन पेस अटैक फ्लड लाइट्स में विकेट निकालने में नाकाम रहा। पहले दिन शाम होते-होते ऑस्ट्रेलियन बैटर्स क्रीज पर थे। भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद लगा था कि आखिरी सेशन में इंडियन पेसर्स कंगारुओं की नाक में दम कर देंगे, लेकिन हुआ इसके उलटा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे।

3. ट्रैविस हेड के 2 कैच छूटे, 65 रन ज्यादा बनाए ट्रैविस हेड को 2 जीवनदान मिले। पहले मौके पर मोहम्मद सिराज से उनका कैच ड्रॉप हो गया। तब वे 75 रन पर खेल रहे थे, फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हर्षित राणा की बॉल पर कैच पकड़ नहीं पाए। बाद में ट्रैविस हेड ने 140 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का स्कोर खड़ा किया, जिससे कंगारुओं को 157 रन की बड़ी बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे दिन के शुरुआती दो सेशन में 251 रन बना डाले।

4. अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे शनिवार को शाम होते-होते इंडियन बैटर्स क्रीज पर थे, लेकिन भारतीय बैटर्स दूसरी पारी की अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 128/5 था। ओपनर केएल राहुल 7, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 6 रन बनाए आउट हुए। इस बार पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके।

एडिलेड टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। होस्ट टीम ने 19 रन का टारगेट बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पिंक बॉल से हारा भारत, हार के 4 कारण: फ्लड लाइट कंडीशन का फायदा नहीं उठा सके गेंदबाज, बैटर्स स्विंग-बाउंस में फंसे

Kalidas Jayaram marries longtime partner Tarini Kalingarayar at Guruvayur Temple Latest Entertainment News

Kalidas Jayaram marries longtime partner Tarini Kalingarayar at Guruvayur Temple Latest Entertainment News

धर्मेंद्र ने फैंस के साथ मनाया 89वां जन्मदिन:  फैंस ने बनवाया स्पेशल केक, घर के बाहर लगाए एक्टर की फिल्मों के पोस्टर्स Latest Entertainment News

धर्मेंद्र ने फैंस के साथ मनाया 89वां जन्मदिन: फैंस ने बनवाया स्पेशल केक, घर के बाहर लगाए एक्टर की फिल्मों के पोस्टर्स Latest Entertainment News