India EU Free Trade Deal: यूरोपीय यूनियन के साथ करीब 18 वर्षों तक चली लंबी बातचीत के बाद 27 जनवरी को भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लगना एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस समझौते के बाद यूरोप भेजे जाने वाले लगभग 97 प्रतिशत भारतीय उत्पादों पर टैरिफ समाप्त हो जाएंगे, जिससे भारत को हर साल करीब 75 बिलियन डॉलर की सीमा शुल्क बचत होने का अनुमान है. इसके साथ ही, भारतीय बाजार में यूरोपीय उत्पादों की कीमतों में भी बड़ी राहत देखने को मिलेगी.
सस्ती होगी बीयर-शराब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीयर की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है, जबकि वाइन के दाम 20 से 30 प्रतिशत तक कम होने की संभावना है. सबसे बड़ा बदलाव ऑटो सेक्टर में देखने को मिल सकता है, जहां फिलहाल 110 प्रतिशत तक लगने वाला टैरिफ घटकर 10 प्रतिशत तक आ सकता है.
इसके अलावा, पास्ता और चॉकलेट जैसे यूरोपीय खाद्य उत्पादों पर अभी 50 प्रतिशत तक लगने वाला आयात शुल्क एफटीए के बाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा, जिससे ये उत्पाद भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कहीं ज्यादा किफायती हो सकते हैं.
यूएस हाई टैरिफ के बाद विकल्प की तलाश
Source: https://www.abplive.com/business/india-eu-free-trade-deal-will-cut-duties-on-alcohol-food-and-chemical-3080286

