in

पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं: US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया Today World News

पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं:  US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन DC2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रुति चतुर्वेदी चायपानी नाम से एक पब्लिक रिलेशन फर्म चलाती हैं।

भारतीय आंत्रपन्योर श्रुति चतुर्वेदी ने दावा किया कि अमेरिका में पुलिस और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने उन्हें एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक हिरासत में रखा। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। श्रुति ने X पोस्ट में आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने उनकी फिजिकली जांच की।

श्रुति के मुताबिक अलास्का के एंकोरेज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों को उनके हैंडबैग से एक पावर बैंक मिला था, जिसे उन्होंने संदिग्ध माना। श्रुति ने दावा किया कि उन्हें इन आठ घंटों के दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल करने की भी परमिशन नहीं दी गई।

‘चायपानी’ नाम से पब्लिक रिलेशन फर्म चलाने वाली श्रुति चतुर्वेदी ने कहा-

QuoteImage

कल्पना कीजिए कि पुलिस और FBI आपको 8 घंटे तक हिरासत में रखे। छोटी मोटी चीजों के बारे में पूछताछ की जाए, कैमरे के सामने एक पुरुष अधिकारी आपकी फिजिकल जांच करे, गर्म कपड़े, मोबाइल, पर्स छीन लिए जाएं, ठंडे कमरे में रखा जाए, टॉयलेट का इस्तेमाल करने या एक कॉल करने की भी परमिशन न दी जाए, आपकी फ्लाइट छूट जाए- यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम को आपके हैंडबैग में रखा पावरबैंक संदिग्ध लग रहा था।

QuoteImage

फ्लाइट में ट्रैवल करते वक्त किन बातों की सावधानी रखें…

फ्लाइट में ट्रैवल करने को लेकर हर देश में अलग अलग नियम होते हैं, लेकिन फिर भी कुछ कॉमन रूल्स और रेगुलेशन होते हैं जिन्हें आम तौर पर फॉलो किया जाता है।

फ्लाइट में लगेज को लेकर अलग-अलग नियम हर एयरलाइन के लगेज को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश होते हैं। सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। आमतौर पर दो तरह के लगेज होते हैं, पहला केबिन बैग, जिसे आप अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं और दूसरा चेक-इन बैग, जिसे एयरलाइन काउंटर पर जमा किया जाता है। ये यात्री को फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर मिल जाता है।

दोनों तरह के लगेज के वजन अलग-अलग होते हैं, जो कि टिकट पर लिखे होते हैं। अगर आपका सामान निर्धारित वजन से ज्यादा है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

फ्लाइट में एक यात्री 7-10 किलो सामान ले जा सकता है फ्लाइट में आप हैंड बैग में 7-10 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कुछ एयरलाइन्स में फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों को करीब 10 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होती है।

वहीं चेक इन बैग में 15-30 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। हालांकि हर एयरलाइन्स की अपनी पॉलिसीज होती हैं। इसलिए यात्रा से पहले एक बार उसे जरूर चेक करें।

फ्लाइट में क्या सामान ले जा सकते हैं और क्या नहीं? फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर हर एयरलाइन के अपने-अपने नियम होते हैं। लेकिन कुछ सामान्य दिशा-निर्देश हैं, जो अधिकतर फ्लाइट्स पर लागू होते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें? पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह जानना थोड़ा उलझन भरा होता है कि उन्हें एयरपोर्ट में कहां जाना चाहिए। नीचे पॉइंटर्स के जरिए इस बारे में समझ सकते हैं-

  • एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने लगेज को आसानी से एयरपोर्ट के अंदर ले जाने के लिए ट्रॉली का इस्तेमाल करें। ये आपको एंट्री गेट के पास मिल जाएगी।
  • अपना आईडी कार्ड टिकट के साथ रखें क्योंकि एंट्री गेट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान इसकी जरूरत होती है।
  • अगर आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया है तो अंदर पहुंचने के बाद चेक-इन काउंटर पर जाएं और अपना बोर्डिंग पास लें।
  • इसके बाद अपना एयरलाइन सेक्शन खोजकर वहां जाएं।
  • अपने चेक-इन बैग को स्कैन करवाएं। फ्लाइट और लैंडिंग के दौरान आपको जिस सामान की जरूरत है, उसे अपने पास रखें।
  • अपने सामान का वजन करवाएं और बैगेज काउंटर से उसे फ्लाइट के लिए रवाना करें।
  • अब आपको मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर सभी सामान को हैंड बैगेज के साथ ट्रे में रखें।
  • जांच पूरी होने के बाद ट्रे से अपना सामान वापस लें और निकल पड़ें। अगर आपके पास एक्स्ट्रा समय है तो आप रिटेल सेक्शन में जाकर या कुछ खा-पीकर अपना समय बिता सकते हैं।
  • इस दौरान अपनी फ्लाइट से संबंधित अनाउंसमेंट पर ध्यान देते रहें। अनाउंसमेंट के बाद लाइन में लगकर अपना टिकट चेक कराएं और एंट्री दर्ज कराएं।
  • अब कुछ ही देर में आप अपनी फ्लाइट के अंदर होंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं: US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया

13 हजार साल पहले विलुप्त हुए भेड़िये फिर पैदा हुए:  72 हजार साल पुराने DNA से वैज्ञानिकों ने तैयार किया Today World News

13 हजार साल पहले विलुप्त हुए भेड़िये फिर पैदा हुए: 72 हजार साल पुराने DNA से वैज्ञानिकों ने तैयार किया Today World News

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला:  नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub